10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल सुधार गृह से दो बाल बंदी फरार, जांच में जुटी पुलिस

पटना : सरकार की ओर से संचालित गायघाट स्थित बाल संप्रेषण गृह से दो बाल बंदियों के रहस्यमय ढंग से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. गृह के प्रभारी अधीक्षक की शिकायत पर आलमगंज थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में पड़ताल आरंभ की है. आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया […]

पटना : सरकार की ओर से संचालित गायघाट स्थित बाल संप्रेषण गृह से दो बाल बंदियों के रहस्यमय ढंग से फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. गृह के प्रभारी अधीक्षक की शिकायत पर आलमगंज थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में पड़ताल आरंभ की है. आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गृह के प्रभारी अधीक्षक पंकज कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में प्रभारी ने बताया है कि सुरक्षा प्रहरी को चकमा देकर दोनों बाल बंदी फरार हो गये. गृह की सुरक्षा में सेंध लगा कर बीते आठ दिसंबर को दोनों बाल बंदी फरार हुए. दोनों बाल बंदी के फरार होने की बात जब सामने आयी, तब गृह में अफरा-तफरी मच गयी. गृह में तैनात सुरक्षा प्रहरियों व कर्मियों ने अपने स्तर से खोजबीन की. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार दोनों किशोरों में एक सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 157/17 व दूसरा बहादुरपुर थाना कांड संख्या 138/17 में आरोपित है. उन्होंने बताया कि दोनों बाल बंदियों के फरार होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस टीम ने फरार दोनों बंदियों के परिजनों से भी संपर्क साधा है. हालांकि, अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. दूसरी ओर, गृह के प्रभारी अधीक्षक बाल सुरक्षा के सहायक निदेशक दिलीप कामत भी मोबाइल फोन नहीं उठा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार बाल बंदियों की तलाश की जा रही है. पुलिस गृह में कार्यरत कर्मियों की कहीं इसमें संलिप्तता है कि नहीं, इसकी भी जांच कर रही है. बताते चलें कि बीते वर्ष भी गृह से कुछ बाल बंदी भाग गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें