23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : पीयू चुनाव : आचार संहिता का उल्लंघन व धांधली को लेकर एबीवीपी ने पीयू से नौ मामलों पर मांगा जवाब

पटना : पीयू छात्र संघ चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व व्यापक धांधली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्रवाई की मांग की है. शुक्रवार को एबीवीपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपा . ज्ञापन के माध्यम से पीयू सिनेट सदस्य पप्पू […]

पटना : पीयू छात्र संघ चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व व्यापक धांधली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्रवाई की मांग की है. शुक्रवार को एबीवीपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपा .
ज्ञापन के माध्यम से पीयू सिनेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र की प्राथमिक पाठशाला है, लेकिन पीयू में आयोजित छात्र संघ चुनाव में जिस प्रकार से सत्ता और धनबल की संलिप्तता पूरे चुनाव प्रक्रिया में दिखी, इससे विश्वविद्यालय की गरिमा धूमिल हुई है. उच्च राजनैतिक हस्तक्षेप द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रभावित किया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
कई प्राचार्य की अलग से बैठक कर मैनेज करने की कोशिश भी हुई है. कुलपति भी इसमें शामिल है. छात्र मतदाताओं को प्रलोभन करता हुआ वीडियो क्लिप वायरल होना, मतगणना से प्रेस प्रतिनिधियों को वंचित रखना पूरे चुनाव प्रक्रिया को संदेह व्यक्त कर रहा है.
छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह कमिटी की सिफारिशों की धज्जियां पूरे चुनाव प्रक्रिया में उड़ायी गयी. इसके बाद भी पीयू प्रशासन का मौन रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. विश्वविद्यालय प्रशासन की काली करतूत को अगर विवि प्रशासन द्वारा अतिशिघ्र स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो आगे यह मुद्दा राजभवन के साथ-साथ बिहार के तमाम विवि में पीयू की पोल खुलेगी.
कथित गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग
पटना. आईसा, एआईएसएफ व छात्र राजद ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बतायी जा रही गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच कराने, जिम्मेदार कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की है. इन्होंने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीयू प्रशासन पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. आईसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, छात्र राजद के आकाश यादव, एआईएसएफ के राज्य कार्यकारणी सदस्य सुशील ने कहा कि पीयू छात्र संघ चुनाव में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई है.
पीयू के पास चार से पांच हजार मत पत्रों का कोई लेखा जोखा नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि पीयू कुलपति ने एक खास दल को सपोर्ट किया. पूरे चुनाव के दौरान कैंपस में गुंडागर्दी होती रही. पटना वीमेंस कॉलेज में चार बजे वोटिंग करायी गयी. पिछले साल मतगणना में हुई गड़बड़ी को देखते हुए इस बार कॉलेज वाइज मतगणना की मांग आईसा, एआईएसएफ और छात्र राजद ने किया था, लेकिन इस बार भी कॉलेज वाइज मतगणना नहीं करायी गयी. कई जगह फर्जी वोटर आईडी कार्ड से मतदान किया गया.
छात्र लोजपा के काउंसेलर दूर करेंगे कॉलेज की समस्या
पटना : छात्र लोजपा ने के संजीव सरदार ने कहा कि लगातार बीएन कॉलेज में छात्र लोजपा का बेहतर प्रदर्शन रहा है. बीएन कॉलेज से प्रियरंजन कुमार और रौशन कुमार राजा ने छात्र लोजपा से काउंसेलर पद से जीत हासिल की है. संजीव ने पीयू छात्र संघ चुनाव में सभी जीते प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे छात्र संघ चुनाव में बीएन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने छात्र लोजपा पर भरोसा जताया है. छात्र लोजपा द्वारा कॉलेज की सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा.
छात्रों व युवाओं को बरगला रहे हैं जदयू नेता : छात्र हम
पटना. छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने आराेप लगाया है कि छात्र और युवाओं को जदयू नेता बरगला रहे हैं. पटना विश्वविद्यालय में सत्ता का दुरुपयोग करके छल बल की धांधली के बदौलत जदयू ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि 1000 बैलेट पेपर कहां गया? सरकार द्वारा बीजेपी और जदयू का मैच पहले से ही फिक्स था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel