15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एडमिट कार्ड में किसी की फोटो तो किसी का हस्ताक्षर गलत, आठ से 10 दिसंबर तक होगी परीक्षा

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आठ से 10 दिसंबर तक होने वाली है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में गड़बड़ियां मिल रही है. किसी के एडमिट कार्ड में सेंटर का नाम गलत है, तो किसी के एडमिट कार्ड में फोटो […]

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आठ से 10 दिसंबर तक होने वाली है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में गड़बड़ियां मिल रही है. किसी के एडमिट कार्ड में सेंटर का नाम गलत है, तो किसी के एडमिट कार्ड में फोटो तो किसी के एडमिट कार्ड में हस्ताक्षर नहीं मिल पा रहा है. फोटो, हस्ताक्षर की गड़बड़ियों के साथ सेंटर का नाम तक एडमिट कार्ड में गलत अंकित है. सेंटर का नाम गलत रहने से स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. यह सब परेशानियों को लेकर अभ्यर्थी गुरुवार को आयोग के कार्यालय पहुंचे.
सुधार को लेकर आने वालों परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ती गयी. इसके बाद मामले को लेकर हंगामा बढ़ता गया. बढ़ते हंगामे को रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए आयोग ने भी मामला संज्ञान में लिया. आयोग ने तुरंत नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आवेदन में भरी गयी सूचनाओं के आधार पर ही प्रवेश-पत्र निर्गत किये गये हैं. अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ में यदि कुछ त्रुटियां हों, तो फोटोयुक्त पहचान-पत्र से उनकी पहचान सुनिश्चित की जाये. आयोग ने साफ किया है कि किसी भी वैध अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जायेगा. तब छात्र शांत हुए.
परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद बीएसएससी द्वारा जारी एडमिड कार्ड में गड़बड़ियों को सुधारने का काम शुरू हो गया है. कई एडमिट कार्ड में परीक्षा सेंटर के नाम को लेकर गड़बड़ियां मिली जिसको लेकर आयोग ने सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए तीन सेंटरों का नाम आयोग ने सुधार दिया है. आयोग ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना सभी को दे दी है. आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है.
केंद्र के नामों में किया गया संशोधन
बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा केंद्र के नामों में संशोधन भी किया है. मारवाड़ी हायर सेकेंडरी पाठशाला, कटिहार के नाम का संशोधन कर मारवाड़ी पाठशाला, कटिहार(बड़ा बाजार) किया है. इसके साथ मारवाड़ी हायर सेकेंडरी (पाठशाला), कटिहार के नाम में संशोधन कर मारवाड़ी हायर सेकेंडरी पाठशाला, कटिहार किया गया है. कई अन्य केंद्रों के नाम में भी संशोधन किया गया है.
बीएसएससी ने जारी किया नोटिस
बीएसएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचनाओं के आधार पर ही प्रवेश-पत्र निर्गत किये गये हैं. अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ में यदि कुछ त्रुटियां हैं परंतु फोटोयुक्त पहचान-पत्र से उनकी पहचान सुनिश्चित हो जाये तो परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जायेगा.
अभ्यर्थियों के सामने कई समस्याएं
इंटर स्तरीय परीक्षा के दौरान सीबीएसई द्वारा ली जाने वाले सीटीईटी भी नौ दिसंबर को आयोजित की जा रही है. एक ही दिन बीएसएससी और सीटीईटी परीक्षा होने से दोनों परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी परेशान हैं. बीएसएससी एग्जाम में राज्यभर से साढ़े 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यदि परीक्षा की तारीख में परिवर्तन नहीं होता है तो सीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों की इंटरस्तरीय परीक्षा नौ दिसंबर को होगी वे नहीं दे पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें