पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग छात्रावास व आवास में कब्जा कर रहे पारा मेडिकल छात्रों ने शुक्रवार की दोहपर हॉस्टल व आवास खाली करने से इन्कार कर दिया.कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद व अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर को दो टूक में जवाब दिया कि अस्पताल प्रशासन पहले पारा मेडिकल छात्रों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करे, तभी वे छात्रावास खाली करेंगे. नहीं तो आंदोलन करेंगे. दरअसल प्राचार्य व अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ किरण नारायण, डॉ प्रकाश व पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष को साथ लेकर छात्रों को समझाने पहुंचे थे.
प्राचार्य ने कहा कि जो छात्र छात्रावास में रह रहे है, उसी से बात करेंगे, बाकी छात्र हट जाएं, इसके बाद आधा दर्जन छात्र हट गये. फिर प्राचार्य ने कहा कि आप आप अवैध कब्जा कर रहे हैं, दो दिसंबर तक खाली कर दें. नहीं तो तीन दिसंबर को प्रशासन खाली करा देगा. इस पर छात्रों ने कहा कि रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, तभी वे आवास व हॉस्टल खाली करेंगे.