Advertisement
पटना : अब लैब टेक्नोलॉजिस्ट बोले जायेंगे कर्मी
पटना : प्रदेश के लैब टेक्नीशियन अब टेक्नोलॉजिस्ट बोले जायेंगे. लैब कर्मचारियों की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है. इसके अलावा पैरा मेडिकल डिग्री कोर्स के लिए जल्द ही कैडर तैयार होगा व नियमावली बनायी जायेगी. संस्थान में पढ़ाने वाले पारा मेडिकल कर्मचारी दूसरे सरकारी संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों […]
पटना : प्रदेश के लैब टेक्नीशियन अब टेक्नोलॉजिस्ट बोले जायेंगे. लैब कर्मचारियों की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है. इसके अलावा पैरा मेडिकल डिग्री कोर्स के लिए जल्द ही कैडर तैयार होगा व नियमावली बनायी जायेगी.
संस्थान में पढ़ाने वाले पारा मेडिकल कर्मचारी दूसरे सरकारी संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों को कैसे पढ़ायेंगे इसके लिए विचार किया जा रहा है. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. वे मंगलवार को शहर के लोक स्वास्थ्य संस्थान का 84वां व पैरा मेडिकल डिग्री कोर्स का 7वां स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. लोक स्वास्थ्य संस्थान परिसर में आयोजित इस स्थापना दिवस का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, प्रधान सचिव संजय कुमार व संस्थान के निदेशक डॉ विमल कारक ने किया.
अलग से बनेगा कैडर : संस्थान के निदेशक डॉ विमल कारक ने कहा कि पैरा मेडिकल छात्रों के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से कैडर बनाने जा रहा है. साथ ही भाग द्वारा पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट बनाने का एलान किया गया.
वायु प्रदूषण कम करने की बने कार्ययोजना : पटना. बीमारियों का इलाज किया जाता है, लेकिन बीमारी ही नहीं हो, इसके लिए कई तरह से जिम्मेदार वायु प्रदूषण को कम करने की जरूरत है. वर्तमान में देश के वायु प्रदूषित शहरों में पटना का स्थान कभी पहला तो भी दूसरे-तीसरे स्थान पर आ रहा है.
डब्लूएचअो की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में जरूरी है कि एक ऐसी पहल हो की वायु प्रदूषण को कम करने या समाप्त करने की कार्ययोजना बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement