Advertisement
पटना : जिन घाटों पर बैरिकेडिंग, वहीं कर सकेंगे पूर्णिमा स्नान
कल होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 21 सेक्टरों में बंटे पदाधिकारी, नगर निगम, पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा दल की होगी तैनाती पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में मंगलवार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 23 […]
कल होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 21 सेक्टरों में बंटे पदाधिकारी, नगर निगम, पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा दल की होगी तैनाती
पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में मंगलवार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित की गयी.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर को मनाया जायेगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भीड़ नियंत्रण, विधि-व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ–साथ स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों को बहुत ही नम्रता एवं सज्जनता प्रदर्शित करते हुए विधि-व्यवस्था करनी है.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन घाटों पर बैरिकेडिंग होगी, उन्हीं पर स्नान करने की अनुमति रहेगी. नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ लाईटिंग की व्यवस्था करेंगे. बैरिकेडिंग में जाली लगा रहेगा. नगर निगम के द्वारा घाटों की साफ-सफाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी 21 सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से स्थानीय लोगों व स्वयं सेवी के साथ कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध करेंगे कि वहीं स्नान करें जहां बैरिकेडिंग है.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 22 नवंबर को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल का भ्रमण कर देख लेंगे एवं 23 को सुबह 02.00 बजे निश्चित रूप से प्रतिनियुक्ति स्थल पर रिपोर्ट करेंगे और सिविल सर्जन सभी संबंधित जगहों पर चिकित्सा प्रबंध करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement