पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद ए मीलाद उन नबी के पाक अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम, प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व का था.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद ए मीलाद उन नबी मनाने का आह्वान किया.