Advertisement
पटना : तस्करी कर लाये गये 35 मवेशी जब्त, दस धराये
गोशाला भेजे गये बरामद मवेशी पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना पुलिस ने तस्करों से 35 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में दस तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि बरामद मवेशी चार पिकअप वैनों पर लदे थे. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की देर […]
गोशाला भेजे गये बरामद मवेशी
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना पुलिस ने तस्करों से 35 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में दस तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि बरामद मवेशी चार पिकअप वैनों पर लदे थे. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि दरगाह रोड में शनिचरा के पास पिकअप वैन पर मवेशियों को लाद कर तस्कर आये हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के दरम्यान चार पिकअप वैनों पर 35 मवेशी लदे बरामद किये गये. इनमें दो मृत थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त मवेशियों को गोशाला भेजा गया है. इस मामले में दस लोगों मो फैयाज, सुरेश राय,लुटगुन, मो अली, मो जशीन, नरेश रविदास, मो छोटे, मो छोटे रफिक, पप्पू कुरैशी व दिलशाद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोग दूसरे राज्यों से मवेशियों को लाकर बेचने का धंधा करते हैं.
इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनके बयान के आधार पर धंधे से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जायेगी. बताते चलें कि इससे पहले भी सुल्तानगंज व बहादुरपुर थानाें की पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पशुओं को बरामद कर धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement