जहानाबाद के खानबहादुर रोड और गड़ेरियाखंड मुहल्ले में दो आरोपितों के घरों में दिन भर हुई कार्रवाई
जहानाबाद/पटना : शहर के गड़ेरियाखंड मुहल्ले के निवासी और गुजरे दिनों में शहाबुद्दीन के शूटर माने जाने वाले तबरेज आलम उर्फ तब्बू की हत्या के दो नामजद अभियुक्तों असगर मल्लिक उर्फ बबलू उर्फ बिल्ला और फारूक आजम के घरों में रविवार को दिन भर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी.
बतौर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये सहायक कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार भारद्वाज की मौजूदगी में पटना से आयी पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों के घरों की संपत्ति कुर्क की. 10 सदस्यीय पटना पुलिस टीम के अलावा जहानाबाद नगर थाने की पुलिस कार्रवाई में शामिल थी. उसमें महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था. शनिवार की शाम तक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
रविवार को पूर्वाह्न से ही पुलिसकर्मियों ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की. एसआई शहनवाज खां, ललन सिंह, एएसआई जनार्दन शर्मा एवं मनोज कुमार ठाकुर समेत सशस्त्र बल सबसे पहले खानबहादुर रोड के निवासी अनवर मल्लिक के पुत्र और हत्याकांड के आरोपित असगर मल्लिक उर्फ बिल्ला के घर में पुलिस टीम पहुंची. औजारों के साथ पहुंचे मजदूरों ने पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में उसके घर के मुख्य द्वार पर लगे लोहे के चैनल गेट को उखाड़ा. इसके अलावे घर के भीतर दरवाजे और खिड़कियों को उखाड़ा गया.
कमरे में रखी अलमारी, कूलर, वाशिंग मशीन, कपड़े, सोफे, रजाई, फर्नीचर समेत अन्य सामान जब्त किये. सामानों की सूची तैयार की और किवाड़, चैनल गेट समेत जब्त की गयी सभी सामग्रियां पिकअप वैन पर लादकर तीन-चार शिफ्टों में नगर थाने पहुंचायी गयी. दोपहर तक उक्त आरोपित के घर में कार्रवाई होती रही. इसके बाद अपराह्न में पुलिसकर्मियों का दल गड़ेरियाखंड मुहल्ले के निवासी स्व मो शिब्ली के पुत्र और हत्याकांड के आरोपित फारूक आजम के घर पर पहुंचा और यहां भी देर तक कुर्की की कार्रवाई हुई.
फुलवारीशरीफ के नौसा में एक कीमती जमीन के विवाद में 21 सितंबर को पटना में तबरेज आलम की हुई हत्या में शामिल नामजद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने सीवान, जहानाबाद, धनबाद और पटना के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
हत्या की रात ही तब्बू का शव जहानाबाद लाया गया था और उसी रात पटना से पहुंची पुलिस ने एक आरोपित तारिक मल्लिक उर्फ तारिक हैदर को गिरफ्तार किया था. उसके बाद दर्ज हुई प्राथमिकी में आधे दर्जन लोगों को आरोपित किया गया था, जिनमें जहानाबाद के उक्त अभियुक्तों के अलावा अरवल जिले के किंजर थाना अंतर्गत पैनाठी गांव के निवासी अहमद हुसैन के पुत्र वसीम उर्फ रूमी मल्लिक को भी अभियुक्त बनाया गया है. वह भी फरार है. टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई शहनवाज खां ने जानकारी दी कि रूमी के घर में भी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जानी है.
रुक-रुक कर लगता रहा जाम
खानबहादुर रोड में असगर मल्लिक उर्फ बिल्ला के घर में कुर्की-जब्ती के दौरान बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बने हुए थे. चूंकि शहर के बीच स्थित सट्टी मोड़ और जाफरगंज रोड में ही उक्त आरोपित का घर है. इस कारण भीड़ लगने से और वाहनों के खड़े रहने से रुक-रुक कर जाम लग रहा था. पुलिसकर्मी तमाशबीन बने लोगों को हटा रहे थे.
