संवाददाता, पटना राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी-2025 से जुड़े उम्मीदवारों को राहत दी है. बोर्ड ने प्रायोजित डीएनबी (पोस्ट एमबीबीएस और पोस्ट डिप्लोमा) सीटों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. एनबीइएमएस नीट पीजी 2025 के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग परसेंटाइल भी घटा दिया गया है, जिससे अधिक उम्मीदवारों को काउंसेलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. एनबीइएमएस ने एनओसी जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. 10 दिसंबर 2025 को जारी केंद्रीकृत ऑनलाइन काउंसेलिंग की सूचना के बाद अब उम्मीदवार सात फरवरी 2026 तक तय प्रारूप में एनओसी जमा कर सकते हैं. इस समय सीमा के बढ़ने से वे सभी पात्र उम्मीदवार, जो प्रायोजित डीएनबी सीटों की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं, अपने जरूरी दस्तावेज आसानी से जमा कर सकेंगे. एनबीइएमएस ने उम्मीदवारों को बताया है कि स्पॉन्सर्ड डीएनबी (पोस्ट एमबीबीएस और पोस्ट डिप्लोमा) सीटों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार एनओसी समय पर और सही प्रारूप में जमा करना होगा. यह दस्तावेज काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

