Advertisement
पटना: पारा मेडिकल छात्रों का हॉस्टल के लिए प्रदर्शन
नर्सिंग छात्रवास से अवैध कब्जा हटाया जायेगा पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को पारा मेडिकल छात्रों की ओर से नर्सिंग छात्रावास के आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि खाली पड़े नर्सिंग छात्रवास पारा मेडिकल छात्रों को आवंटित किया जाये. बाहर किराये […]
नर्सिंग छात्रवास से अवैध कब्जा हटाया जायेगा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को पारा मेडिकल छात्रों की ओर से नर्सिंग छात्रावास के आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि खाली पड़े नर्सिंग छात्रवास पारा मेडिकल छात्रों को आवंटित किया जाये. बाहर किराये पर रहने में पांच से सात हजार की राशि खर्च होती है. हालांकि, छात्रों की ओर से कब्जा कर इस पर रहना भी आरंभ कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बाद में अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर से भेंट की. साथ ही अपनी मांगों को रखा.
दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार रमन भी अधीक्षक से मिले और पारा मेडिकल छात्रों द्वारा किये जा रहे नर्सिंग छात्रावास को कब्जा हटा कर पीजी गर्ल्स छात्रों को सौंपने की मांग की. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि नर्सिंग छात्रवास से अवैध कब्जा हटाया जायेगा. इसे किसे आवंटित किया जायेगा, यह बाद में तय होगा. हालांकि, संभावना है कि पीजी के गर्ल्स छात्राओं को आवंटन किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement