Advertisement
डेंगू से सहरसा के एसडीओ की जान गयी, पटना जिले में अब तक 7 मौतें
पटना : सहरसा के एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा (44 वर्ष) का बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह डेंगू से पीड़ित थे. उनका राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद उनके रिश्तेदार व घरवाले रोने लगे. देर रात तक महिलाओं […]
पटना : सहरसा के एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा (44 वर्ष) का बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह डेंगू से पीड़ित थे. उनका राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल में मौजूद उनके रिश्तेदार व घरवाले रोने लगे. देर रात तक महिलाओं व अन्य करीबियों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. दरअसल पटना केपुनपुन थाना क्षेत्र के लखना गांव के रहने वाले सृष्टि राज सिन्हा हिलसा में एसडीओ के पद पर तैनात थे. अक्टूबर महीने में ही उनका तबादला सहरसा जिले में हो गया था. श्री सिन्हा के साले प्रभात के मुताबिक शनिवार को वह सहरसा से हिलसा नये एसडीओ को चार्ज देने के लिए गये हुए थे.
उसी दिन शाम को उन्हें तेज बुखार हुआ था, रात तक उनकी हालत गंभीर हो गयी. फिर उनका ब्लड टेस्ट कराया गया. जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई. इसके बाद रविवार को ही उन्हें पटना के राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दो-तीन घंटे इलाज के बाद
उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अगले दिन सोमवार को फिर से उनकी हालत बिगड़ गयी. फिर दोबारा उन्हें राजा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तभी से इलाज चल रहा था. बुधवार की रात करीब 10:30बजे उनकी मौत हो गयी. पटना मेंडेंगू का कहर जारी है. एसडीओ की घटना को जोड़ दें तो सिर्फ पटना जिले मेंडेंगू से मरने वालों की संख्या सात हो गयी है.
तीन दिनों से चल रहा था इलाज
दरअसल एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा की पटना के पटेल नगर में ससुराल है. पिछले तीन दिनों से चल रहे इलाज के दौरान उनके गांव और ससुराल से लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे. एसडीओ के साले प्रभात समेत अन्य लोग अस्पताल में मौजूद रहे. बुधवार की रात जब उनकी डेथ हुई तो पूरा परिवार सन्न रह गया. परिवार के लोग अस्पताल के इलाज से संतुष्ट नहीं थे.
71 में पुष्टि, 63 केवल पटना से
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू ने इस साल के सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड बुधवार को पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों से सामने आया है. लैब रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को एक दिन में 71 ऐसे मरीज पाये गये हैं जिनमें डेंगू के लक्षण हैं.
बड़ी बात तो यह है कि इसमें अकेले पटना से सिर्फ 63 ऐसे मरीज हैं जिनमें डेंगू बीमारी पायी गयी. इस रिकॉर्ड के बाद अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस बार के सीजन में अब तक सबसे अधिक 43 मरीज डेंगू के पाये गये थे.
पीएमसीएच में लगे तीन दिवसीय डेंगू जांच कैंप में दूसरे दिन बुधवार को 290 ऐसे लोग थे, जो डेंगू की जांच कराने पहुंचे. वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को डेंगू व चिकनगुनिया के 79 सैंपल जांच के लिए आये, जबकि मंगलवार की जांच में आये 86 सैंपल में 21 में डेंगू की पुष्टि हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement