पटना : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को "लोकतंत्र के लिए खतरा" बताते हुए गुरुवार को कहा कि गैर राजग दल मतभेद भुलाकर भाजपा द्वारा पेश की गयी चुनौती का सामना करने के लिए एकजुट हों. वह पटना के गांधी मैदान में भाकपा द्वारा आयोजित ‘भाजपा हराओ देश बचाओ’ रैली में बोल रहे थे. भाकपा की इस रैली में कांग्रेस, वाम दलों, राकांपा, राजद, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर सहित अन्य गैर राजग दलों के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
कन्हैया ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी के समय राष्ट्र के साथ गद्दारी की, वे आजकल राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र वितरित कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा को अपने खिलाफ हाल में पटना और बेगूसराय जिले में दो प्राथमिकी के लिए जिम्मेवार ठहराया.