पटना : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को बिहार में चल रही नमामि गंगे परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के साथ ही बुडको एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी सोमवार को नयी दिल्ली रवाना होंगे.
बैठक में अधिकारियों के साथ परियोजनाओं से जुड़े निदेशक व कांट्रैक्टरों को भी आमंत्रित किया गया है. मालूम हो कि नमामि गंगे परियोजना के तहत बेऊर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन दिसंबर में किया जाना है. बैठक में तमाम एसटीपी परियोजनाओं व सीवरेज नेटवर्क के प्रगति की भी समीक्षा होगी.
