Advertisement
पटना : दशहरे के मौके पर आपदा से बचाने की विशेष तैयारी
पटना : दशहरे के मौके पर लोगों को किसी भी आपदा से बचाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारी की है. सभी जिलों में आपदा पूर्व उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों को अगलगी से बचाने के लिए दमकल की व्यवस्था की गयी है. साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के […]
पटना : दशहरे के मौके पर लोगों को किसी भी आपदा से बचाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारी की है. सभी जिलों में आपदा पूर्व उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों को अगलगी से बचाने के लिए दमकल की व्यवस्था की गयी है. साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी हादसे को टालने के लिए नदी घाटों पर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. सूत्रों का कहना है कि हर साल त्योहारों के मौके पर राज्य में हादसे की खबरें आती रहती हैं.
इसलिए ऐसे हादसों को टालने और लोगों को सुरक्षित रखकर खुशनुमा माहौल में त्योहारा संपन्न करवाने के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त व्यवस्था की है. खासकर विजया दशमी के अवसर पर रावणवध और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन ठीक तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं. आपदा प्रबंधन विभाग का स्टेट कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है. वहां किसी भी आपदा संबंधी सूचना के बाद मदद की व्यवस्था की जायेगी. इस कंट्रोल रूम का फोन नंबर- 0612-2217305 है.
एसडीआरएफ के कमांडेंट केके झा ने कहा कि एसडीआरएफ की आठ टीमें राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगी. दानापुर, बाढ़, पटना, पटना सिटी, मसौढ़ी, सारण, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में एक-एक पटना : टीम की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement