Advertisement
बिहार के मरीज अब इलाज के लिए प्रदेश से बाहर न जाएं : मंगल
फुलवारीशरीफ : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के मरीज प्रदेश से इलाज के लिए बाहर न जाएं इसके लिए सरकार गंभीर है. शनिवार को आईएसएसएलसी और एम्स के संयुक्त तत्वावधान में नौवें नालकॉन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि गंभीर 16 बीमारियों के लिए मुख्यमंत्री सहायता चिकित्सक कोष से […]
फुलवारीशरीफ : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के मरीज प्रदेश से इलाज के लिए बाहर न जाएं इसके लिए सरकार गंभीर है. शनिवार को आईएसएसएलसी और एम्स के संयुक्त तत्वावधान में नौवें नालकॉन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि गंभीर 16 बीमारियों के लिए मुख्यमंत्री सहायता चिकित्सक कोष से एक लाख बीस हजार रुपये दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को 5000 हजार बेड का विस्तार करके सुपर स्पेशलियटी अस्पताल बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया बिहार में हर साल एक लाख 40 हजार कैंसर के मरीज आते हैं ,मगर सरकार केवल 20 हजार मरीजों का ही चेकअप कर हो पाता है.
बिहार सरकार आईजीआईएमएस और मुजफ्फरपुर में कैंसर यूनिट स्थापित करने जा रहा है, जो दो से तीन साल में बन जायेगा. नेलकॉन के संयोजक अध्यक्ष सह कैंसर विशेषज्ञ डाॅ जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्व में फेफड़े के कैंसर के सबसे अधिक मरीज हैं और भारत में फेफड़े के कैंसर में दूसरा स्थान है. अगर फेफड़े के कैंसर पर काबू नहीं पाया तो आने वाले दिनों में स्थित और भी भयावह जो जायेगी. आईजीआईएम एस के निदेशक डाॅ एएन आर विश्वास ने भी विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement