Advertisement
पटना : अभी अस्पतालों में सभी दवाएं मिलने में दो माह और लगेंगे
निगम को 310 तरह की दवाएं उपलब्ध करानी हैं पटना : सरकारी अस्पतालों में दवाओं का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है. अभी भी अस्पतालों में सभी दवाएं उपलब्ध होने में दो महीने का समय लगेगा. स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि सितंबर तक अस्पतालों में 310 तरह की दवाएं मिलने लगेंगी, लेकिन वह समय […]
निगम को 310 तरह की दवाएं उपलब्ध करानी हैं
पटना : सरकारी अस्पतालों में दवाओं का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है. अभी भी अस्पतालों में सभी दवाएं उपलब्ध होने में दो महीने का समय लगेगा. स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि सितंबर तक अस्पतालों में 310 तरह की दवाएं मिलने लगेंगी, लेकिन वह समय सीमा भी पार कर गयी. अब कहा जा रहा है कि दिसंबर तक का समय लगेगा.
सूबे के सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बिहार मेडिकल आधारभूत संरचना निगम के पास है. निगम को 310 तरह की आवश्यक दवाएं अस्पतालों में उपलब्ध करानी हैं. निगम दवा की खरीदारी कर रहा है. दवा का टेंडर हो चुका है. लेकिन दिक्कत यह आ रही है कि सिंगल टेंडर होने की वजह से निगम को फिर से टेंडर करना पड़ता है. सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक में मरीजों को दवाएं मुफ्त में दी जाती हैं.
मुफ्त दवाओं से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या : सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा मिलने से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. 2006 में एक पीएचसी में औसतन एक माह में 46 मरीज आते थे, अब यह संख्या 11 हजार के करीब पहुंच चुकी है.
सूची में शामिल कैंसर की दवा
स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक दवाओं की सूची बढ़ा कर 310 कर दिया है. आवश्यक दवाओं की सूची में अब कैंसर तक की दवा शामिल की गयी है, जो मरीजों को मुफ्त में मिलेगी. विभाग का आकलन है कि चालू वित्तीय वर्ष में दवा के मद में दो सौ करोड़ से अधिक खर्च होंगे. पहले ओपीडी में 33 और आईपीडी में 112 तरह की दवाएं मिलती थीं. बिहार मेडिकल आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह कहते हैं कि दो महीने में निगम के पास 310 तरह की दवाओं का पूरा स्टॉक आ जायेगा. अभी 91 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement