27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खराब प्रदर्शन वाले विस्तारकों की हो रही है छुट्टी

विस्तारकों के कामकाज की समीक्षा कर रही है भाजपा, जनता तक पार्टी की बात पहुंचाते हैं विस्तारक पटना : भाजपा अपने संगठन विस्तार और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचाने में लगे विस्तारकों के कामकाज की समीक्षा कर रही है. पार्टी की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरने वाले विस्तारकों को दायित्व […]

विस्तारकों के कामकाज की समीक्षा कर रही है भाजपा, जनता तक पार्टी की बात पहुंचाते हैं विस्तारक
पटना : भाजपा अपने संगठन विस्तार और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचाने में लगे विस्तारकों के कामकाज की समीक्षा कर रही है. पार्टी की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरने वाले विस्तारकों को दायित्व से मुक्त करेगी. अब तक 27 दायित्व मुक्त कर दिये गये हैं.
साथ ही इतने और दायित्व मुक्त किये जा सकते हैं. इन दिनों पार्टी विस्तारकों की कामकाज की समीक्षा युद्ध स्तर पर की जा रही है. रोजाना इनके काम की मॉनीटरिंग हो रही है.
भाजपा ने सूबे के सभी 40 लोकसभा और सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपना एक-एक विस्तारक तैनात कर रहा है. इनके जिम्मे संगठन विस्तार से लेकर सदस्यता तक की जिम्मेदारी तो है ही साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों को भी गति देना है और मोदी सरकार की उपलब्धियां आम लोगों तक कैसे पहुंचे, इस काम को भी उन्हें देखना है. विस्तारकों के काम की निगरानी करने से लेकर उन्हें सहयोग तक करने के लिए प्रदेश मुख्यालय में संजय कुमार राय के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों की टीम है.
रोजाना यह टीम विस्तारकों से फीड बैक लेती है. पार्टी के निर्देशों को पहुंचाती है. बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से पार्टी विस्तारकों की कामकाज की समीक्षा की जा रही थी. इसमें अब तक 27 विस्तारक पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे, इसलिए उन्हें दायित्व मुक्त कर दिया गया. उनकी जगह नये विस्तारकों को जिम्मेदारी दी जी जा रही है. बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक और विस्तारक कामकाज में अप टू मार्क नहीं पाये गये हैं, इन्हें भी जल्द ही दायित्व मुक्त किया जायेगा.
हर दिन दो शक्ति केंद्रों पर बैठक
विस्तारकों को रोजाना दो शक्ति केंद्रों पर बैठक करनीहोती है. बैठक में शक्ति केंद्र से जुड़े बूथों के कामकाज की समीक्षा होती है. इस बैठक में बूथ कमेटी के लोग से लेकर मंडल अध्यक्ष तक रहते हैं.
इस बैठक में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रम की समीक्षा होती है. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाता है, ताकि वे लोगों को बता सकें. हर बूथ पर महीने के अंतिम रविवार को होनेवाले प्रधानमंत्री के मन की बात लोग सुने इसकी भी जिम्मेदारी भी इन पर होती है.
पार्टी की तरफ से इनको एक बाइक मिली हुई है. पेट्रोल खर्च के अलावा इन्हें खर्च के लिए रकम मिलती है लेकिन पार्टी इससे इन्कार करती है. विस्तारकों का भोजन कार्यकर्ताओं के यहां होता है, ताकि एक निजी संबंध प्रगाढ़ हो. रात्रि विश्राम कार्यकर्ता के यहां ही होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें