28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वें वित्त आयोग का बिहार दौरा : बिहार की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा आयोग

पटना : 15 वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय बिहार दौरे पर है. इसी क्रम में सोमवार को आद्री के कार्यक्रम में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा की आयोग बिहार की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा. असहानुभूतिपूर्वक विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा की उनका […]

पटना : 15 वें वित्त आयोग की टीम चार दिवसीय बिहार दौरे पर है. इसी क्रम में सोमवार को आद्री के कार्यक्रम में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा की आयोग बिहार की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा. असहानुभूतिपूर्वक विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा की उनका बिहार से गहरा ताल्लुकात रहा है. वे बिहार में काम कर चुके हैं. वे बिहार में योजना पर्षद के उपाध्यक्ष के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं.

सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो मांग उठायी है वह पूरे बिहार की मांग है. आयोग के समक्ष जो मांग उठायी है वह सही है. लेकिन उनके सामने अब परिस्थितियां बदल गयी हैं. अब वे 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष बनने से उनके सोच में परिवर्तन तो नहीं हुआ लेकिन क्षमता में परिवर्तन हो गया है. वाकई में बिहार अनेक परेशानियों से जूझ रहा है. एनके सिंह ने कहा की अपने पड़ोसी को बदला नहीं जा सकता. नेपाल बिहार का पड़ोसी राज्य है. नेपाल की बाढ़ से बिहारवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने जो मांग उठायी है आयोग उस पर गहराई से विचार करेगा.

इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजय चौधरी ने नीति आयोग पर बिहार की उपेक्षा को लेकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार के हालात पर चर्चा की और वित्त आयोग से मांग किया की बिहार की परिस्थितियों के मद्देनजर हमारी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाये. विधानसभा अध्यक्ष ने वित्त आयोग के समक्ष नेपाल से आने वाली प्रलंयकारी बाढ़ से होने वाली बर्बादी पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

चौधरी ने वित्त आयोग के समक्ष नीति आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार के साथ इंसाफ नही किया जा रहा है. विदित हो कि 15वें वित्त आयोग के अनुरोध पर पटना में आज एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. ‘ऐड्रेसिंग द प्रॉब्लम्स ऑफ इंटर-स्टेट एंड इंटर डिस्ट्रिक्ट डिस्पेरिटी ऑफ इंडिया’ विषय को लेकर सेमिनार का आयोजन आद्री की ओर से आयोजित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें