Advertisement
पटना : सीएम का आश्वासन, हर अनुमंडल में खुलेगी सब्जी मंडी, किसानों से सब्जी खरीद कर सरकार करेगी मार्केटिंग
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के कुशवाहा नेताओं को अाश्वासन दिया कि अनुमंडल स्तर पर सब्जी मंडी की स्थापना की जायेगी. इस मंडी में राज्य सरकार किसानों से सब्जी खरीद कर उसकी मार्केटिंग करेगी. रविवार को मुख्यमंत्री ने जदयू के प्रखंड, जिला और प्रदेश कमेटी के कुशवाहा नेताओं के साथ बैठक की. इनकी […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के कुशवाहा नेताओं को अाश्वासन दिया कि अनुमंडल स्तर पर सब्जी मंडी की स्थापना की जायेगी.
इस मंडी में राज्य सरकार किसानों से सब्जी खरीद कर उसकी मार्केटिंग करेगी. रविवार को मुख्यमंत्री ने जदयू के प्रखंड, जिला और प्रदेश कमेटी के कुशवाहा नेताओं के साथ बैठक की. इनकी संख्या 878 थी.
कुशवाहा समाज के नेताओं ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री को राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने का भरोसा दिया. जानकारों ने बताया कि लव-कुश समीकरण के तहत कुशवाहा समाज के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री ने रविवार को बुलायी थी. करीब पांच घंटे तक चली बैठक में कुशवाहा राजनीतिक मंच का गठन किया गया. साथ ही 17 नेताओं के अधीन टीमों का भी गठन किया गया. यह निर्णय लिया गया कि मंच के नेता नवंबर के पहले सप्ताह से जिलों में जाकर बैठक करेंगे.
इन नेताओं पर लोकसभा की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी. बैठक में मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि जिनको उंगली पकड़कर आगे बढ़ाया, वह अब बहुत कुछ बोलते रहते हैं. लेकिन उन्हें काम करना है. जिनको कुछ कहना है, वह कहें. कुशवाहा समाज का उनको पूरा समर्थन मिलता रहा है.
इधर कुशवाहा समाज के लोगों ने हाल के दिनों में कुशवाहा समाज के पक्ष में लिये गये फैसले पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. साथ ही कुशवाहा समाज के लोगों ने लोकसभा की सीटों के साथ बोर्ड, आयोग, 20 सूत्री जैसे कार्यक्रम में उचित भागीदारी की मांग की.
बैठक में जिन नेताओं के अधीन टीमों का गठन किया गया है, उनमें मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक रामसेवक सिंह, विधायक अभय कुशवाहा, विधायक जनार्दन मांझी, उमेश कुशवाहा, सत्यदेव कुशवाहा, निरंजन मेहता, रमेश कुशवाहा, राज्य खाद आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, बैजनाथ महतो, उपेंद्र प्रसाद, बागी कुमार वर्मा, मनोज कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा और राजकिशोर कुशवाहा शामिल हैं. इन टीमों के नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह सरकार के एजेंड़े को लोगों के बीच ले जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement