पटना : बिहार में राजनीतिक गहमागहमी के बीचमुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने आवास पर एक बैठक बुलायी है. जिसमें जेडीयू से जुड़े कुशवाहा समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. राजनीतिक हलकों में इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी और पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के मंत्रिमंडल से हटने के बाद कुशवाहा समाज में नाराजगी की बात सामने आ रही थी. ऐसे में इस बैठक में कुशवाहा समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं से नाराजगी खत्म करने के मुद्दे पर अहम चर्चा होगी. इस बैठक से कुछ नये परिणाम भी सामने आ सकते हैं.
कुशवाहा समाज के एक मात्र जेडीयू एमपी संतोष कुशवाहा ने कुशवाहा समाज को नीतीश कुमार के पीछे गोलबंद बताया. उन्होंने कहा कि सीएम ने ये बैठक बुलायी है और आज से पहले भी ऐसी बैठकें होती रही हैं. कुशवाहा समाज समता पार्टी के समय से ही साथ है और बिहार के कोईरी-कुर्मी हमेशा से जेडीयू के साथ रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार के आवास पर बैठ जारी है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शाम चार बजे तक ये बैठक चल सकती है.