36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डॅाक्टर के अपहृत पुत्र की हत्या, थानेदार सस्पेंड

कोचिंग में साथ पढ़ने वाले अपराधीपुत्र नीरज के साथ चकिया व प्रमोद ने दिया घटना को अंजाम पटना/दानापुर : पटना पुलिस आयुष चिकित्सक डॉ शशि भूषण प्रसाद गुप्ता के बेटे सत्यम भारती (15 वर्ष) को नहीं बचा सकी. अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. शनिवार को आरपीएस इंजीनियरिंग के पीछे एक झोपड़ी से […]

कोचिंग में साथ पढ़ने वाले अपराधीपुत्र नीरज के साथ चकिया व प्रमोद ने दिया घटना को अंजाम
पटना/दानापुर : पटना पुलिस आयुष चिकित्सक डॉ शशि भूषण प्रसाद गुप्ता के बेटे सत्यम भारती (15 वर्ष) को नहीं बचा सकी. अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. शनिवार को आरपीएस इंजीनियरिंग के पीछे एक झोपड़ी से सत्यम की लाश मिली है. घटना के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है.
इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा आरोपित फरार चल रहा है. आरोपितों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम 7 बजे ही सत्यम की हत्या कर दी गयी थी. हत्या से पहले उसे गांजा पिलाया गया. नशा होने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गयी . हत्या के बाद 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी.
औपचारिक तौर पर पुलिस का कहना है कि सत्यम के परिजनों के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले ही सत्यम की हत्या हो चुकी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल नीरज और प्रमोद को गिरफ्तार किया है. जबकि चकिया फरार चल रहा है. इसमें नीरज और चकिया अापराधिक बैकग्रांउड से अाते हैं. नीरज का पिता गणेश रीतलाल का गुर्गा बताया जा रहा है. वह अभी बेऊर जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश कर रही है.
इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे दिया गया घटना को अंजाम : पटना पुलिस के अनुसार गुरुवार को सत्यम को तीन लड़के विश्वास में लेकर अपने साथ ले गये. कुछ घंटों तक सत्यम के साथ तीनों लड़के रहे. आरपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचे. वहीं पर तीनों लड़कों ने जम कर नशा किया. खुद भी गांजा पिया और सत्यम को भी पिलाया. जब नशा सत्यम के ऊपर हावी हो गया, उसके बाद ही तीनों लड़कों ने चाकू मार कर सत्यम की हत्या कर दी.
हत्या के बाद मांग रहे थे 50 लाख की फिरौती
सत्यम के अपहरण व जांच के बाद पुलिस का दावा है कि फैमिली वालों की शिकायत करने से पहले ही सत्यम की हत्या कर दी गयी थी. सिटी एसपी वेस्ट के अनुसार सत्यम के पिता ने गुरुवार की रात 10 बजे सत्यम की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.
जबकि अपराधियों ने शिकायत मिलने से तकरीबन 3 घंटे पहले ही उसकी हत्या कर दी थी. पूछताछ में पकड़े गये नीरज ने बताया कि शाम के 7 बजे के करीब ही उसकी कर दी गयी थी. सत्यम की हत्या करने के बाद ही अपराधियों ने फिरौती की रकम फैमिली वालों से मांगनी शुरू की थी.
50 लाख की फिरौती की डिमांड की गयी थी. पुलिस ने भी इस बात को कबूल किया है. फिरौती की रकम के लिए शुक्रवार को कुल 4 बार सत्यम के घर वालों को कॉल किया गया था.
आरोपिताें ने कहा, लड़कियों से छेड़खानी करता था सत्यम, इसलिए की हत्या
हत्यारोपित नीरज ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि सत्यम उसके इलाके की लड़कियों को छेड़ता था. कोचिंग जाने वाली लड़कियों को परेशान करता था. इसलिए उसकी हत्या की साजिश रची गयी. उसे विश्वास में लेकर साथ ले गये और उसकी हत्या कर दी. दरअसल नीरज और चकिया पेशेवर अपराधी हैं. नीरज का पिता भी अपराधी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार नीरज का पिता गणेश जेल में बंद रीतलाल यादव के लिए काम करता है.
रूपसपुर थानेदार सस्पेंड
इस पूरे मामले में रूपसपुर थाने की पुलिस टीम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पिता की शुरुआती शिकायत को काफी हल्के में लिया गया था. जब शुक्रवार को अपराधियों ने कॉल कर फिरौती की डिमांड शुरू की, तो पुलिस हरकत में आयी. अब जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान ने थानेदार दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया है.
परिजनों का आरोप, वक्त पर होती कार्रवाई तो बच सकती थी जान
रामजयपाल नगर के अपर्णा बैंक कॉलोनी रोड नंबर 12/सी स्थित बालाजी सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 203 निवासी डॉ शशि भूषण प्रसाद गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र सत्यम भारती पिछले 27 सितंबर को दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे घर से बीबीगंज स्थित शारद कोचिंग के लिए निकाला था.
पुलिस भले ही यह कह रही है कि शिकायत दर्ज कराने से पहले ही सत्यम की हत्या हो गयी थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अगर वक्त पर कार्रवाई होती, तो सत्यम की जान बच सकती थी. जब गुरुवार की देर रात तक सत्यम घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
रोते हुए डॉ गुप्ता ने बताया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती, तो मेरा बेटे की जान बचायी जा सकती थी. परंतु रूपसपुर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. डॉ गुप्ता ने छह माह पूर्व रामजयपाल के अपर्णा बैंक कॉलोनी स्थित बालाजी सिटी अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था और पत्नी लक्ष्मी देवी व पुत्र सत्यम व पुत्र प्रिंस के साथ रहते थे.
तीसरे आरोपित ने किया सरेंडर
सत्यम के अपहरण व हत्या के मामले में तीसरे आरोपित अजित उर्फ चकिया ने भी रुपसपुर थाने में सरेंडर कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यहां बता दें कि पुलिस ने दो आरोपित नीरज और प्रमोद को पहले गिरफ्तार किया था, इसके बाद अजित उर्फ चकिया ने सरेंडर किया है.
अगवा छात्र सत्यम की हत्या की सूचना मिलते ही मां-पिता अचेत: दानापुर. अगवा छात्र सत्यम भारती की निर्मम हत्या की सूचना शनिवार को दोपहर में फोन पर मिलने के बाद परिजन चीत्कार कर उठे.
अपर्णा बैंक कॉलोनी स्थित बालाजी सिटी अपार्टमेंट में मातमी सन्नाटा पसर गया. रामजयपाल नगर के अपर्णा बैंक कॉलोनी रोड नंबर 12/सी स्थित बालाजी सिटी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 203 में रोते-बिलखते डॉ शशि भूषण प्रसाद व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी कह रहे थे कि अपराधियों ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया. रोते बिलखते हुए डॉ गुप्ता पड़ोसियों से कह रहे थे कि टीवी में उन्होंने देखा कि सत्यम की हत्या की खबर आ रही है. रोते-रोते डॉ शशि भूषण कुर्सी से गिर पड़े और बेहोश हो गये. किसी तरह आस-पास के लोगों ने होश में लाया.
रोते हुए मृतक सत्यम की मां लक्ष्मी देवी कह रही थी कि सत्यम पढ़ाई-लिखाई में मेधावी था और छोटा पुत्र प्रिंस कुमार अभी पढ़ता है. डॉ शशि भूषण व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी के चीत्कार से अपार्टमेंट के लोगों की आंखें नम हो गयीं. अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि डॉ गुप्ता और उनके बच्चे मिलनसार थे. डॉ गुप्ता मोतिहारी के चकिया के मूल निवासी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें