Advertisement
पटना : हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए लिया गया छात्रों का साक्षात्कार
पटना : पटना विश्वविद्यालय में हॉस्टल एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर शनिवार को विशेष साक्षात्कार बुलाया गया. साक्षात्कार के पीछे का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हर छात्र की जानकारी विवि प्रशासन को हो और विवि प्रशासन के समक्ष उनकी उपस्थिति हो. हॉस्टल मेरिट और छात्रों के जरूरत के अनुसार दिया […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में हॉस्टल एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर शनिवार को विशेष साक्षात्कार बुलाया गया.
साक्षात्कार के पीछे का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हर छात्र की जानकारी विवि प्रशासन को हो और विवि प्रशासन के समक्ष उनकी उपस्थिति हो. हॉस्टल मेरिट और छात्रों के जरूरत के अनुसार दिया जायेगा जो पटना के बाहर के हैं और जिन्हें हॉस्टल की जरूरत है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन कार्यालय के द्वारा इस साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें हॉस्टल कमेटी भी शामिल है और वह एक-एक कर हर छात्र से मिल रहे हैं जिन्होंने हॉस्टल के लिए आवेदन किया है.
यह साक्षात्कार तीन अक्तूबर को भी जारी रहेगा और उस दिन सारे एलॉटमेंट की रिपोर्ट भी हाइकोर्ट के समक्ष विवि को प्रस्तुत करनी है. इसके अतिरिक्त हॉस्टल के प्रबंधन को लेकर भी रिपोर्ट विवि प्रशासन को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना है. इन सबको लेकर काम जारी है संभवत: तीन को विवि अपना रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी.
तकनीकी समस्याओं से विवि प्रशासन को हो रही परेशानी : कुछ तकनीकी समस्याओं भी हैं जिससे विवि प्रतिदिन रू-ब-रू हो रहा है. पटना विश्वविद्यालय के द्वारा हॉस्टल प्रबंधन को लेकर कुछ तकनीकी समस्यायें भी आ रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सबसे बड़ी समस्या सुप्रीटेंडेंट बहाली को लेकर आ रही है क्योंकि कोई सुप्रीटेंडेंट बनना नहीं चाहता या यूं कहें कि यह सिर दर्द कोई लेना नहीं चाहता. इसके पीछे का कारण है कि शिक्षक को हाउस रेंट मिलता है और वे कैंपस से अलग रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement