पटना : असम गण परिषदकेशीर्ष नेताओंकेएक प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की.मुलाकातके दौरान प्रतिनिधिमंडल ने असममें नागरिकता के मुद्दे पर नीतीश कुमार द्वारा परिषद के स्टैंड का समर्थन देनेकेलिए आभार प्रकट किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसे मुलाकात करने के लिए शनिवार को गुवाहाटीसे पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में असम गण परिषद की आठ सदस्यीय टीम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार मोहंतासमेत एजीपी के अध्यक्ष व असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष व जल संसाधन मंत्री असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र प्रसाद वैश्य, खाद्य मंत्री फनी भूषण चौधरी, विधायक वृंदावन गोस्वामी, रमेंद्र नारायण कलीटा तथा मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ. कमला कांत शामिल थे.
इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भी मौजूद रहे. केसी त्यागी ने कहा, हम असम गण परिषद केमांग के साथ हैं. असम नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 का जदयू विरोध करती है. उन्होंने कहा, जदयू सड़क से संसद तक असम गण परिषद के साथ है. वहीं असम गण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्रीनीतीश को असम आने न्योता भी दिया. केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के असम जाने की तारीख तय की जा रही है.