Advertisement
बिहार के सभी बूथों पर बीएलए नियुक्त करेगा जदयू : आरसीपी
बिहार में ऐसा कोई बूथ नहीं, जहां जदयू का वोटर न हो पटना : जदयू बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर एक बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) बनाने की तैयारी में जुट गया है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में इसको लेकर […]
बिहार में ऐसा कोई बूथ नहीं, जहां जदयू का वोटर न हो
पटना : जदयू बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर एक बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) बनाने की तैयारी में जुट गया है. शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में इसको लेकर गहन विमर्श हुआ.
सभी जिलाध्यक्षों व संगठन प्रभारियों की संयुक्त बैठक में आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार का ऐसा कोई बूथ न छूटे, जहां जदयू का वोटर न हो. बीएलए का दायित्व ऐसे व्यक्ति को सौंपा जाये, जो पूरी प्रतिबद्धता से पार्टी और नेतृत्व के साथ सक्रिय रहे. बीएलए की नियुक्ति के बाद प्रखंड व जिला स्तर पर उनके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश स्तर पर भी उनका सम्मेलन बुलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें लोगों के बीच अपने काम को मजबूती से रखना है. हमारे नेता नीतीश कुमार का स्पष्ट कहना है कि जदयू कास्ट बेस्ड नहीं, काम बेस्ड पार्टी है.
राज्य में जदयू के 72 हजार से अधिक बीएलओ पार्टी के इस आदर्श और सरकार की उपलब्धियों को मतदाताओं तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन नहीं हुआ है, वहां इन सम्मेलनों का आयोजन शीघ्र किया जाये. सभी जिलों में दलित-महादलित सम्मेलन तथा अल्पसंख्यक सम्मेलन के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गयी.
बैठक में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, विभिन्न जिलों के मुख्यालय संगठन प्रभारी अरुण कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, परमहंस कुमार, कामाख्या नारायण सिंह, चंदन कुमार सिंह व मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement