पटना :बिहारकीराजधानीपटनामें कोतवाली थाने के होटल गली में स्थित मगध होटल में चल रहे सेक्स रैकेटकाआजभंडाफोड़ किया है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर कोतवाली थाने की पुलिस ने छापेमारी की और मौके से होटल के दो कर्मचारियों, दो दलालों व दो ग्राहकों को पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में एक वकीलभी शामिल है. इसके साथ ही चार लड़कियों को मुक्त करा लिया गया और उन सभी को महिला थाने भेज दिया गया. पकड़ी गयी सभी महिलाएं शादीशुदा है और जहानाबाद व पूर्वी चंपारण की रहने वाली है.
पकड़े जाने के बाद वकील ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने उस महिला से शादी कर ली है और वे हमेशा इस होटल में आते है. पुलिस ने कहा कि जब शादी कर ली है तो होटल में लाने की क्या जरूरत है. जिसपर वकील ने चुप्पी साध ली. पकड़े गये दलालों की निशानदेही पर शहर के अन्य जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. दलाल ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि कई अन्य जगहों पर भी सेक्स रैकेट चलाया जाता है और वहां के लिए भी वह ग्राहकों की व्यवस्था करता था. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि चार महिलाओं को मुक्त कराया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है कि मगध होटल में कमरा लेकर सेक्स रैकेट का गोरखधंधा होता था. दलाल अपने माध्यम से ग्राहकों को लाता था. वह अपनी कमीशन ले लेता था और फिर एक ग्राहक से डेढ़ से दो हजार रुपये लिये जाते थे. इसमें कमरे का किराया के साथ महिलाओं को दी जाने वाली राशि शामिल होती थी. इसके अलावा अगर किसी ग्राहक को कुछ खाने-पीने का सामान चाहिए तो उसके लिए अतिरिक्त राशि ली जाती थी. होटल का कमरा पांच सौ रुपये में उपलब्ध होता था.