11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : गंगा में पांच युवक डूबे, दो की मौत, तीन को बचाया

विंध्याचल गये थे माता के दर्शन करने बिहटा : बीते सोमवार को बिहटा के पांच युवक विंध्याचल के हरसिंगपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गये. दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को नाविकों ने बचा लिया. मृतकों की पहचान दवा कारोबारी बिहटा, समस्तु स्थान निवासी सुबोध कुमार […]

विंध्याचल गये थे माता के दर्शन करने
बिहटा : बीते सोमवार को बिहटा के पांच युवक विंध्याचल के हरसिंगपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गये. दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को नाविकों ने बचा लिया. मृतकों की पहचान दवा कारोबारी बिहटा, समस्तु स्थान निवासी सुबोध कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार और भोजपुर के बबुरा, सबलपुर निवासी अशोक सोनी के 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. राजा अपने ननिहाल बिहटा में रहता था. बताया जाता है कि सोमवार को बिहटा से विंध्याचल माता के दर्शन के लिए कई लोग गये थे.
दर्शन के पूर्व राजा और बिट्टू अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने चले गये. स्नान के दौरान पांचों युवक गंगा में डूबने लगे. युवकों को डूबता देख साथियों के शोर मचाने पर मौजूद नाविकों ने तीन युवकों को बचा लिया, जबकि बिट्टू कुमार और राजा कुमार दोनों गंगा में समा गये. चेतगंज चौकी प्रभारी व विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी ने गोताखोरों की सहायता से बिट्टू का शव खोज निकाला, दूसरे युवक के शव की खोजबीन की जा रही थी.
दानापुर. दियारे के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस गांव निवासी भोला राय के 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत सोमवार को शाम में पैर फिसलने से पानी भरे गहरे गड्ढे में गिर जाने से हो गयी. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद शव को पानी भरे गड्ढे से निकाला. पिता भोला राय ने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद था. शाम में वह पशु को खेत में चराने के लिए ले गया था. इसी दौरान पानी से भरे गहरे गड्ढे में पैर फिसल कर डूब गया.
रोशन स्थानीय निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था.मनेर : सोमवार को थाना क्षेत्र के गोरेयास्थान गांव स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार गोरेयास्थान गांव निवासी लाल मोहन राय की पुत्री संजना ग्यारह वर्षीया सोमवार को गांव के पास गंगा नदी में अपनी सहेलियों और घर के लोगों के साथ नहाने गयी थी. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चली गयी, और डूबने से उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें