दानापुर : गुरुवार से पेठिया बाजार गणपति बप्पा मोरया की गूंज से गुंजायमान हो जायेगा. महाराष्ट्र की तर्ज पर 1990 से पेठिया बाजार हड़िया बाजार में राइजिंग क्लब व्यापार संघ की ओर से होने वाले गणेशोत्सव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मूर्तिकार हालू घोष ने बताया कि इस बार भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा के साथ बांसुरी बजाते गणेश का दर्शन करेंगे. इसके अलावा श्रीकृष्ण-राधा, मीरा , भगवान शंकर व ऋद्धि-सिद्धि के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. संघ के संयोजक ओम प्रकाश यादव उर्फ चिन्ना लाल ने बताया कि गुरुवार को शाम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-आरती के बाद दर्शन करने के लिए पट खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पंडाल व पंडाल के बाहर सीसीटीवी लगाया गया है.
पंडालों में विराजे गणपति प्राणप्रतिष्ठा आज
श्री गणेशोत्सव को लेकर बुधवार को पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा पहुंच गयी. गुरुवार को प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी.पटना सिटी मंडल की ओर से सनातन धर्म भवन, चौक में तीन दिनों के श्री गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां तीन दिनों के धार्मिक आयोजन में 15 को हवन- पूजन के उपरांत विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. पटना सिटी में करीब आधा दर्जन स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होती है. मोगलपुरा के जमुनी राय के कुआं, चैलीटांड़ व मालसलामी समेत अनेक मोहल्लों में गणपति विराजमान होते हैं.