पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्ण शराबबंदी लागू होने से गरीबों, मजदूरों की जिंदगी बदली. दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान से महिलाओं को ताकत मिली. दोनों मुद्दों पर जब करोड़ों लोगों ने मानव शृंखला बनायी थी, तब राजद व माले के लोग हाथ थामने नहीं आये.
जब हाईकोर्ट की निगरानी में बालिका गृह कांड की जांच तेजी पर है तब चेहरा चमकाने के लिए मानव शृंखला बनायी गयी. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी को पटना बुलाकर नोटबंदी के खिलाफ धरना दिलाया था. आज वे ही बंगाल के स्थानीय चुनाव में हिंसा होने पर बिहारियों को गुंडा बता रही हैं. इस अपमान पर राजद ने विरोध क्यों नहीं दर्ज कराया.