21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीयू में अब छात्र संघ चुनाव की तैयारी, हलचल शुरू

15 के बाद होंगे चुनाव पटना : पटना विवि में शताब्दी वर्ष समापन समारोह के बाद अब चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. कैंपस में इसको लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू हो गयी हैं. इस बार चुनाव सितंबर में ही होने के आसार है. पिछले वर्ष चुनाव काफी देर से हुए थे इस […]

15 के बाद होंगे चुनाव
पटना : पटना विवि में शताब्दी वर्ष समापन समारोह के बाद अब चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. कैंपस में इसको लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू हो गयी हैं. इस बार चुनाव सितंबर में ही होने के आसार है. पिछले वर्ष चुनाव काफी देर से हुए थे इस वजह से छात्र संघ का कार्यकाल काफी छोटा रहा था.
इस बार कार्यकाल बड़ा हो और छात्रों को उसका लाभ मिले, इस वजह से चुनाव को समय पर कराये जाने का निर्णय लिया गया है. इसी कारण नया सत्र प्रारंभ होेने के एक महीने के अंदर ही छात्र संघ को भंग कर दिया गया है.
जल्द होगी तिथि की घोषणा : नियम से सत्र प्रारंभ होने के दो महीने के अंदर चुनाव हो जाने चाहिए. वर्तमान में कोई निश्चित तिथि की घोषणा तो नहीं की गयी है. लेकिन, छात्र संघ चुनाव 15 सितंबर के बाद कभी भी हो सकता है, ऐसा विवि की ओर से निर्णय लिया गया है. जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी और उसी के साथ कैंपस में चुनाव का बिगुल बज जायेगा.
उम्मीदवारों की खोज शुरू : चुनाव को लेकर छात्र संगठन लामबंद होने लगे हैं. कैंपस में छात्र संगठन घूम-घूम कर योग्य उम्मीदवारों की खोज कर रहे हैं. जिसमें प्रतिभा भी हो और नेतृत्व का गुण भी हो, जो अच्छा वक्ता भी हो और जिसमें राजनीति की थोड़ी समझ भी हो. इसके अतिरिक्त संगठन यह भी ध्यान रख रहे हैं कि कौन संगठन किस विचारधारा से मेल खाता है और कौन नहीं. इन सब बातों का ध्यान में रख कर कैंपस में हलचल शुरू हो गयी है.
छात्रों में भी बेहद उत्साह : उधर आम छात्रों में भी चुनाव को लेकर उत्साह है. उत्साह दो तरह से है. एक तो कि आम छात्र जो राजनीति के क्षेत्र में आने की चाहत रखते हैं या फिर इसका करीब से अनुभव करना चाहते हैं, वे चुनाव के लिए उत्साहित हैं. दूसरे वे छात्र हैं, जिन्होंने अब तक वोट नहीं डाला था या डाला भी था तो सिर्फ विधानसभा या लोकसभा चुनाव में. इन छात्रों के लिए चुनाव में शामिल होने का अपना अलग अनुभव होगा और अपने लिए प्रतिनिधि चुनने की चाहत रखते हैं.
पीयू हर साल चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है. यही नहीं अब समय पर चुनाव हो, ऐसा भी हम सुनिश्चित करने की सोच रखते हैं. ताकि, आगे भी यह प्रक्रिया निरंतर हर वर्ष जारी रहे और पीयू इस मामले में दूसरे विश्वविद्यालयों के लिए एक मॉडल स्थापित करे. जल्द ही चुनाव की घोषणा की जायेगी. 15 सितंबर के बाद किसी उपयुक्त तिथि को चुनाव करा दिये जायेंगे.
प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें