30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : संदिग्ध परिस्थिति में अधिवक्ता की मौत

परिजनों ने जहर देकर लगाया मारने का आरोप दानापुर : हाईकोर्ट के अधिवक्ता रमेश सिंह (70) का रविवार को अहले सुबह केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क किनारे संदिग्धवस्था में शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक राजीव […]

परिजनों ने जहर देकर लगाया मारने का आरोप
दानापुर : हाईकोर्ट के अधिवक्ता रमेश सिंह (70) का रविवार को अहले सुबह केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क किनारे संदिग्धवस्था में शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
मृतक राजीव नगर थाने की ज्योतिपुरम कॉलोनी के निवासी थे़ मृतक के मुंह से झाग निकला रहा था.
सूचना पाकर पत्नी उषा देवी , पुत्र अनुप कुमार व पुत्री आरती कुमारी व अन्य परिजनों ने रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे. मृतक के पुत्र अनुप ने चाचा रंजन सिंह और उसके साथी उपेंद्र सिंह पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया कि शनिवार को दो बजे उपेंद्र सिंह उसके पिताजी को घर से बकाया पांच लाख रुपये देने के लिए बुलाकर ले गये थे.
जानीपुर में 11 कट्ठा 34 डिसमिल जमीन लेने के लिए उपेंद्र ने उसके पिता से एग्रीमेंट कराया था. पिताजी पूरा रुपये नहीं देने की बात घर में सदस्यों को बतायी थी. शनिवार को चार बजे तक पिताजी से मोबाइल फोन पर बात हुई थी़
उन्होंने कहा था कि बारिश रुकने के बाद घर आ जायेंगे़ इसके बाद बात नहीं हुई. इससे परेशान होकर काफी खोजबीन की, परंतु कहीं पता नहीं चला. करीब दर्जनों बार फोन किया, परंतु कोई जवाब नहीं मिला. तब जाकर राजीव नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया . रविवार सुबह में दानापुर पुलिस ने शव मिलने की खबर दी.
उसने बताया कि उपेंद्र सिंह कई बार जमीन के कागजात पर मेरा और मेरी मां व बहन का हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालते थे. मृतक की पत्नी उषा देवी ने जमीन के विवाद को लेकर देवर रंजन सिंह व उसके साथी उपेंद्र सिंह पर पति को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक के सिर के नीचे प्लास्टिक में बंधा कुछ कागज , पॉकेट में मोबाइल , चप्पल व स्टील का बकुली बगल में पड़ा हुआ था. मुंह से झाग गिरा हुआ था.
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र अनूप के बयान पर रंजन सिंह व उसके साथी उपेंद्र सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें