पटना : बिहार में ताबड़तोड़ हो रही एटीएम मशीन काटने और पैसा उड़ा देने की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं. पूरा मशीन उठा ले जाने से चोरों के गैंग को मोटी रकम मिल रही है और पुलिस को इस गैंग केा ट्रेस करना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन शुक्रवार को पटना पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक गैंग के सरगना नेहाल समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 9.75
Advertisement
यू-ट्यूब से सीखा एक मिनट में एटीएम काटना, सरगना समेत 12 गिरफ्तार, चार एटीएम भी मिली
पटना : बिहार में ताबड़तोड़ हो रही एटीएम मशीन काटने और पैसा उड़ा देने की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं. पूरा मशीन उठा ले जाने से चोरों के गैंग को मोटी रकम मिल रही है और पुलिस को इस गैंग केा ट्रेस करना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन शुक्रवार को पटना […]
लाख रुपये कैश बरामद किया है. गिरफ्तार किये गये सरगना ने बताया एटीएम मशीन को काटने का तरीका यू-ट्यूब से सीखा था. एक मिनट में कैसे एटीएम को काटा जा सकता है. इसके लिए गैस कटर और एक इलेक्ट्रानिक उपकरण का इस्तेमाल किया जाता था. मशीन को काटने के बाद छह से सात लोग मशीन को उठा लेते थे. घटना से पहले सीसीटीवी कैमरा ताेड़ दिया जाता था.
गार्ड और सीसीटीवी की स्थिति का लेते थे जायजा : नेहाल का गैंग एटीएम मशीन को काटने से पहले पूरी कसरत करता था. सबसे पहले गूगल पर सर्च करता था कि कौन सा एटीएम कहां है. फिर रेकी होती थी कि वहां पर गार्ड है कि नहीं. अगर गार्ड नहीं है तो सीसीटीवी की क्या स्थिति है. फिर घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गैंग की निशानदेही पर विक्रम, खगौल, नेऊरा और जानीपुर से पानी भरे नाले से एटीएम मशीन को भी बरामद किया है जिसे काटने के बाद पैसा निकाल लिया गया था. इसके बाद पानी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. इस गैंग का लीडर फुलवारी शरीफ का रहने वाला नेहाल है,
ज्यादातर लोग फुलवारी शरीफ के हैं. एक पश्चिमी चंपारण का और एक नालंदा का है. इस गैंग ने पटना समेत अन्य जिलों में भी घटना केा अंजाम दिया था. मोटी रकम कमाने के बाद गैंग के लोगों ने सात लक्जरी गाड़ियां, दो टेंपो, चार बाइक खरीदा. वहीं जमीन की भी रजिस्ट्री करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
8 एटीएम को टारगेट किया, पांच मशीन काटने में रहा सफल : दो महीने पहले ही नेहाल का गैंग एटीएम मशीन को काटना शुरू किया था. इस बीच उसने नालंदा, पटना, आरा, बक्सर, वैशाली में घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें कुल 8 एटीएम मशीन को टारगेट किया गया. इसमें 5 एटीएम मशीन को काटने में सफल रहा. गैंग ने एटीएम मशीन को काटकर करीब 60 लाख रुपये चोरी कर चुका है. इसमें पुलिस ने 9 लाख 75 हजार रुपये कैश बरामद की है. 3 लाख 15 हजार रुपये बैंक एकाउंट में मिला है. अन्य पैसों से इस गैंग ने लक्जरी गाड़ियां, टेंपो, बाइक खरीद चुका है. इसमें स्कार्पियो समेत सात लक्जरी गाड़ियां, चार बाइक शामिल है. पुलिस ने चार एटीएम मशीन भी बरामद किया है. इसमें नेऊरा, विक्रम, खगौल से एक-एक मशीन मिली है जबकि जानीपुर से पहले ही एटीएम मशीन बरामद हुई थी.
एटीएम मशीन काटकर करीब 60 लाख रुपये उड़ाये, खरीदीं सात लक्जरी गाड़ियां और बाइक
नेहाल ने जमीन की भी करायी है रजिस्ट्री, बैंक एकाउंट में भी मिले हैं लाखों रुपये
गूगल पर सर्च करके टारगेट करते थे एटीएम रेकी के बाद देते थे घटना के अंजाम
नेहाल समेत चार का है अापराधिक इतिहास
एटीएम मशीन को काटने वाले गैंग का लीडर नेहाल बड़ा अपराधी है. उसके खिलाफ फुलवारी शरीफ थाना समेत अन्य थानों में कुल 17 केस दर्ज हैं. इसमें ज्यादातर चोरी, लूट के केस हैं. इसी तरह से माेहम्मद मुस्तकीम उर्फ कल्लू के खिलाफ फुलवारी शरीफ व हवाई अड्डा थाने में कुल चार केस दर्ज हैं. मोहम्मद दानिश के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं. मोहम्मद असलम उर्फ मंझिला के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. यह गैंग पहले चोरी और लूट करता था. दो महीने से नेहाल के कहने पर एटीएम मशीन को काटकर रूपया चुराने का काम शुरू कर दिया था.
राजनीतिक दल का बोर्ड लगाकर चलते थे
एटीएम मशीन को काटने वाले अपराधी जिस स्कार्पियो गाड़ी से चलते थे, उस दौरान राजनीतिक दल का बोर्ड लगाये हुए थे. पुलिस की निगाह से बचने के लिए गैंग लोग एेसा करते थे. पुलिस का कहना है कि वह राजनीतिक दल से जुड़े हैं कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पूछताछ की जा रही है.
ये हुए गिरफ्तार
1- मोहम्मद नेहाल, इसोनपुर, फुलवारी शरीफ (गैंग लीडर). 2-मोहम्मद आसिफ, कचहरी मोहल्ला, फुलवारी शरीफ. 3-राहुल कुमार, बैरियां, पश्चिमी चंपारण. 4-मुन्ना सिंह, रामपुर, पुनपुन, पटना. 5-पवन कुमार, भखराचक, मसौढ़ी. 6-विम्मो कुमार, मनोहरपुर, कटुरा, गोपालपुर. 7-मोहम्मद दानिश, मुर्गिया टोला, फुलवारी शरीफ. 8-मोहम्मद सरफराज, इसोपुर, फुलवारी शरीफ. 9-मोहम्मद असलम, इसोपुर, फुलवारी शरीफ. 10- मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ सन्नी, जमालदीनचक खगौल. 11-मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ कल्लू, इसोपुर फुलवारी शरीफ.
12- मोहम्मद फिरोज, बिहार शरीफ नालंदा.
ये हुए बरामद
9 लाख 75 हजार रुपये कैश, एक देशी पिस्टल, दो मैगजिन, तीन जिंदा कारतूस, 15 मोबाइल फोन, दो सेवरलेट का कार, एक हुंडई की कार, टाटा इंडिगो कार एक, एक स्कार्पियो, चार बाइक, दो टेंपो, बैंक में 3 लाख 15 हजार कैश, चार टूटा हुआ एटीएम मशीन,एटीएम मशीन को काटने वाला उपकरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement