Advertisement
पटना : नौकरी दिलाने के नाम पर 16.5 लाख की ठगी, चार गिरफ्तार
पटना : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में लेखापाल और कनीय लेखापाल लिपिक के पोस्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक डायरी मिली है. जिसमें ठगी का लेखा-जोखा मौजूद है. बेरोजगार युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर […]
पटना : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में लेखापाल और कनीय लेखापाल लिपिक के पोस्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार ठगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक डायरी मिली है. जिसमें ठगी का लेखा-जोखा मौजूद है.
बेरोजगार युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 49 हजार 332 रुपये की ठगी की गयी है. इस पूरे मामले की जानकारी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रंजन को जुलाई में ही हो गयी थी. राकेश रंजन ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी थी और केस दर्ज कराया था. पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों में सभी नालंदा जिले के हैं.
एसएसपी मनु महाराज ने जानकारी दी कि केस दर्ज होने के बाद टीम का गठन किया गया था. इसमें कोतवाली प्रभारी मौजूद थे. इस टीम ने कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन के आधार पर नालंदा के अस्थावां इलाके में पुलिस ने पड़ताल शुरू की.
इसी दौरान पुलिस को कुछ शातिर अपराधियों के बारे में पता चला. कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर पटना पुलिस ने अस्थावां के ही रहने वाले चार अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार किये गये लोगों में परमवीर रंजन, उदय शंकर, मुन्ना कुमार और सुजीत कुमार शामिल हैं. इन्हें जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement