Advertisement
मोकामा : हाईवा से कुचल कर किशोर की गयी जान
मोकामा : हाईवा से कुचल कर शनिवार की सुबह 14 वर्षीय अनिकेत कुमार पिता उदय यादव की मौत हो गयी. मोकामा थाना अंतर्गत कन्हायपुर एनएच 31 पर यह हादसा हुआ. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक यातायात बाधित रखा. किशोर अपने घर के पास सड़क पार कर रहा था. अचानक तेज रफ्तार से आ […]
मोकामा : हाईवा से कुचल कर शनिवार की सुबह 14 वर्षीय अनिकेत कुमार पिता उदय यादव की मौत हो गयी. मोकामा थाना अंतर्गत कन्हायपुर एनएच 31 पर यह हादसा हुआ. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे तक यातायात बाधित रखा. किशोर अपने घर के पास सड़क पार कर रहा था.
अचानक तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा की चपेट में आ गया. उसने मौके पर ही तड़प कर दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया. भीड़ ने हाईवा के साथ अन्य कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. इससे एनएच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने पहुंच कर शव को जब्त कर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उग्र लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. इसको लेकर एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
परिभ्रमण पर जाने वाले बच्चों से भरी कई बसें व एंबुलेंस जाम में फंस गयी. जाम से निकलने के प्रयास में एक एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं, भीड़ में घुसे असामाजिक तत्वों ने हाईवा का डीजल टैंक तोड़ डाला और आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया.
बिहटा : दानागंज गांव में शनिवार को ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर फेदा काटने के दौरान गिर कर युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार के अयीन-खां निवासी शिव पूजन नट का 30 वर्षीय पुत्र बिनोद नट के रूप में की जा रही है.
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंच ताड़ के पेड़ से फेदा काटने का ऑर्डर देने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजन आक्रोशित हो गये और शव उठाकर बिहटा लेकर चले आये. पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में राघोपुर के समीप बीच सड़क पर शव रख टायर जला कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि बिनोद नट को जबरदस्ती पेड़ पर चढ़ाया गया था.
पेड़ से गिरने के बाद जिनपुरा के बधार में ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. परिजन पांच लाख रुपये मुआवजा और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर बिहटा पुलिस ने पहुंच आक्रोशित को समझा-बुझाकर हर संभव मदद करने की आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा. इसके बाद करीब दो घंटे बाद यातायात को सुचारु करवाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के राघोपुर निवासी सतेंद्र नट और दुल्हिनबाजार के अयीन-खां निवासी बिनोद नट दोनों मिलकर गाय-भैंस की खरीद-बिक्री का कार्य करते थे. शनिवार को सुबह दोनों जानवर खरीदने नौबतपुर के दानागंज गांव में गये थे.
दानागंज निवासी रंजन यादव की दोनों से जान पहचान थी. रंजन यादव के घर में ताड़ का पेड़ है उसी पेड़ में लगे फेदा को बार-बार गिरने पर किसी अनहोनी घटना को लेकर काफी दहशत में थे. इन दोनों के पहुंचने पर समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि तुम ताड़ के पेड़ पर चढ़ते हो न फेदा को काट दो.
बिनोद ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर फेदा काटने लगा, लेकिन तेज बारिश होने के कारण उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद घर वालों ने आनन-फानन में उठाकर बिहटा अस्पताल जाने के लिए चल पड़े. रास्ते में बिहटा जिनपुरा के समीप पहुंचने पर बिनोद ने दम तोड़ दिया. बिनोद की मौत के बाद वे डर कर शव को वहीं छोड़ फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement