पटना : विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष को असम के नागरिकों से ज्यादा घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता है. कांग्रेस, राजद, तृणमूल और वाम दल वोट के लिए घुसपैठियों के हिमायती बने हैं. देश में धारा 370, धारा 35ए, बांग्लादेशी घुसपैठी, रोहिंग्या शरणार्थी जैसे विवादित मसले कांग्रेस की देन है.
सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने म्यांमार सीमा से लेकर कश्मीर तक सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना पर सवाल उठाये और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, वे अब बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने वाले एनआरसी का विरोध कर रहे हैं.