21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सतत जीविकोपार्जन योजना के लिए चाहिए मिशन मोड वाले अधिकारी : सुशील मोदी

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बोले पटना : राज्य में बेहद निर्धन और शराबबंदी के बाद से इससे प्रभावित होने वाले गरीब परिवारों के लिए सतत जीविकोपार्जन योजना शुरू की गयी है. इसके उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस योजना को सफल करने के लिए वैसे पदाधिकारियों […]

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बोले
पटना : राज्य में बेहद निर्धन और शराबबंदी के बाद से इससे प्रभावित होने वाले गरीब परिवारों के लिए सतत जीविकोपार्जन योजना शुरू की गयी है.
इसके उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस योजना को सफल करने के लिए वैसे पदाधिकारियों की जरूरत है, जो मिशन मोड पर काम कर सकें. जिनमें मिशन की भावना हो, सिर्फ वेतनभोगी यह काम नहीं कर सकता है. गरीबी देखकर जिसके मन में दर्द नहीं होता, वह पदाधिकारी अच्छे से इस योजना में काम नहीं कर सकते हैं. इस योजना में मुख्य रूप से वैसे परिवारों का चयन किया गया है, जिनकी मासिक आमदनी ढाई हजार से भी कम है.
ऐसे अत्यंत गरीब परिवारों का चयन कर इन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूद करीब सवा आठ लाख स्वयं सहायता समूह से 96 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं. यह एक मौन क्रांति है. इससे महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है. ताड़ी और देसी शराब के कारोबार में लगे लोगों को जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराने के लिए यह योजना प्रभावी है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद इससे जुड़े परिवारों को बहला-फुसला कर धंधेबाज वापस इससे जोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को वैकल्पिक जीविका प्रदान करने के लिए यह योजना है.
वर्तमान में पांच हजार ऐसे परिवार का चयन कर लिया गया है. इसमें एसएचजी की भूमिका बेहद खास है. राज्य में अब तक सवा आठ लाख एसएचजी का गठन किया गया है. इनके बीच पांच हजार 637 करोड़ रुपये के लोन दिये गये हैं, जिनकी रिकवरी दर 98 फीसदी है. इससे जुड़ी सात लाख 80 हजार महिलाओं का बीमा कराया गया है.
स्वरोजगार शुरू करने में सहायता प्रदान करने के लिए मिली किट : कार्यक्रम को विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा ने भी संबोधित किया. स्वागत संबोधन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन जीविका परियोजना निदेशक डी बालामुरुगन ने किया.
इस दौरान सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित बेहद निर्धन परिवार की 20 महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहायता प्रदान करने से संबंधित एक किट सीएम ने प्रदान किया. इसमें एक छाता, टॉर्च, पॉलीथिन की शीट, कैश बुक, कैश बॉक्स, गुल्लक, कैलकुलेटर समेत 11 सामग्री मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें