17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM रघुवर दास बोले- कुछ नेताओं को लगा PM बनने का रोग, एक मंच पर जुट रहीं आसुरी शक्तियां

पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2018 में देश में नया रोग आया है. कई नेताओं को सत्ता और प्रधानमंत्री बनने का रोग लग गया. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनने का रोग लगा है. रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेजस्वी पर तंज कसते हुए […]

पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2018 में देश में नया रोग आया है. कई नेताओं को सत्ता और प्रधानमंत्री बनने का रोग लग गया. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनने का रोग लगा है. रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लड़के को भी पीएम बनने का रोग लगा तो जंतर मंतर चला गया लेकिन इनकी बीमारी लंबी चलेगी.

रघुवर ने कहा कि इस देश में एक ही निरोगी है वो हैं नरेंद्र मोदी. 2019 छोड़िए 2024 में भी रोगी को कोई मौका नहीं मिलेगा. रघुवर दास बापू सभागार में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया. तौलिक साहू समाज की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

आसुरी शक्तियों से बिहार को बचाना होगा

रघुवर दास ने कहा कि चारा घोटाला करने वालों ने बिहार और झारखंड का माहौल खराब करने की कोशिश की. बिहार में आसुरी शक्तियां फिर पनप रही हैं, लेकिन राज्य को अब उनसे बचाना है. असुरी शक्तियां एक साथ मंच पर आ रही हैं. अब नया बिहार और नया झारखंड बनाना है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए रघुवर दास ने कहा कि जनता का कांग्रेस पर से भरोसा उठ गया है. कांग्रेस अब हर राज्य में बी और सी टीम बन रही है.

दिल्ली में कैंडल मार्च फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं

मुजफ्फरपुर कांड पर रघुवर दास ने कहा कि मैं सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने आग्रह करता हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं. मुजफ्फरपुर घटना के विरोध में दिल्ली में विपक्ष के कैंडल मार्च पर रघुवर दास ने कहा कि ये सिर्फ एक फोटो सेशन था. बिहार में इस घटना के बाद विपक्ष लगातार गंदी राजनीति कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें