पटना : आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर फोर लेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द की शुरू की जायेगी. डीपीआर बनाने और उसके आलोक में टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अगले वर्ष एक जनवरी से सड़क निर्माण के कार्य को प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उस भूखंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने जा रही है.
Advertisement
पांच जोनों में बांट कर हटाया जायेगा अतिक्रमण
पटना : आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर फोर लेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द की शुरू की जायेगी. डीपीआर बनाने और उसके आलोक में टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अगले वर्ष एक जनवरी से सड़क निर्माण के कार्य को प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उस भूखंड से अतिक्रमण हटाने […]
अतिक्रमण हटाने को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय अायुक्त
आनंद किशोर ने जिलाधिकारी कुमार रवि सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि पूरे भूखंड को पांच भागों में बांटा गया है. कुल आठ एकड़ में अतिक्रमण है. इसके लिए छह अगस्त से अतिक्रमणारियों को नोटिस दिया जायेगा. 15 अगस्त तक इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. नोटिस देने की भी वीडियोग्राफी की जायेगी. गौरतलब है कि प्रस्तावित सड़क की कुल लंबाई लगभग 6.7 कि0मी0 है. यह पूरा क्षेत्र 71.25 एकड़ का है, जिसमें सड़क का निर्माण प्रस्तावित है. इसमें लगभग 8 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण है.
बांटा गया है भूखंड
1.जोन–01: आर0 ब्लॉक से हड़ताली मोड़
2. जोन–02: हड़ताली मोड़ से पानी टंकी क्रॉसिंग
3. जोन–03: पानी टंकी क्रॉसिंग से राजीव नगर क्रॉसिंग.
4. जोन–04: राजीव नगर क्रॉसिंग से दीघा क्रॉसिंग.
5. जोन–05: दीघा क्रॉसिंग से लेकर अंतिम तक.
31 अगस्त पर टीम
का गठन करना है पूरा
बैठक में पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे अतिक्रमण वाले क्षेत्र में माइक के माध्यम से छह अगस्त से मुनादी कराएं कि अतिक्रमण हटा लिया जाये. अन्यथा जबरन उन्हें वहाँ से हटा दिया जायेगा, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, सामान जब्त कर लिया जायेगा तथा अतिक्रमण हटाने का खर्च एवं जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. इसके लिए 31 अगस्त तक चार टीमों का गठन कर लिया जाये. प्रत्येक टीम में 50 पुरुष व 25 महिला पुलिस बस टीम को रखा जाये. अतिक्रमण हटाने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को पर्याप्त संख्या में जेसीबी एवं बुल्डोजर की व्यवस्था करने के निदेश दिये गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement