बिहारशरीफ/बख्तियारपुर: बदमाशों द्वारा बख्तियारपुर थाने के माधोपुर गांव निवासी राजा राम प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र व बोलेरो चालक शिवनाथ यादव के वाहन लूटने के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंके जाने की सूचना मिली है.
नूरसराय थाना पुलिस ने मृतक चालक का शव क्षेत्र के ककड़िया मोड़ के समीप एक गड्ढे से रविवार की सुबह बरामद किया. सदर अस्पताल में मृतक के भतीजा कारू कुमार ने बताया कि मृतक अपने बोलेरो वाहन से शनिवार की रात्रि बख्तियारपुर स्टेशन से कुछ यात्रियों को लेकर बिहारशरीफ निकला था. इसके बाद मृतक का बोलेरो वाहन का कोई अता पता नहीं है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि बोलेरो लूटने के बाद बदमाशों ने मृतक की हत्या गला दबाकर कर दी है. इधर, नूरसराय थाना पुलिस ने सुबह शव फेंके जाने की सूचना पाकर ककड़िया मोड़ के पास पहुंची और उसे कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, नूरसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
मृतक की पत्नी पर टूटा दु:खों का पहाड़ : मृतक चालक ने कुछ साल पहले खुद के रुपये से बोलेरो वाहन खरीदा था. मृतक इसी वाहन को भाड़े पर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री हैं. सभी की उम्र छह साल से लेकर दस साल के बीच है. ऐसे में मृतक ही अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था.