Advertisement
बिहार में गैर परंपरागत ऊर्जा की असीमित क्षमता : बिजेन्द्र
पटना : सर्वे में यह बात सामने आयी है कि बिहार में गैर परंपरागत ऊर्जा की असीमित क्षमता है. हमें इस बारे में कारगर सोच विकसित करने की जरूरत है. बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी सौर ऊर्जा उत्पादन के बारे में सर्वेक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही प्रदेश की भौगोलिक संरचनाओं को ध्यान […]
पटना : सर्वे में यह बात सामने आयी है कि बिहार में गैर परंपरागत ऊर्जा की असीमित क्षमता है. हमें इस बारे में कारगर सोच विकसित करने की जरूरत है.
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी सौर ऊर्जा उत्पादन के बारे में सर्वेक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही प्रदेश की भौगोलिक संरचनाओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य की संभावनाओं को तलाशने की जरूरत है. ये बातें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहीं.
वे मंगलवार को एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) और जीविका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान टेरी के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस संस्था ने बिहार के 50000 ग्रामीण घरों को स्वच्छ ऊर्जा से रोशन किया है. लाइटिंग अ बिलियन लाइव्स (एलएबीएल) अभियान के तहत टेरी ने सोलर होम लाइटिंग सिस्टम (एसएचएलएस) और खाना पकाने के लिए सौर ऊर्जा स्टोव उपलब्ध करवाया है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका की स्थिति बेहतर बनाना और गांवों में प्रत्येक घर को ऊर्जा उपलब्ध कराना है. टेरी के महानिदेशक डॉ अजय माथुर ने कहा कि टेरी और जीविका की इस परियोजना ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी एजेंसियों, स्थानीय समुदायों और निजी क्षेत्र की मदद से गांवों में बिजली की समस्या दूर की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement