Advertisement
पटना : स्थानांतरण हुआ तो छूट गये पसीने, अब कर रहे हैं पैरवी
पटना : बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग के कई कर्मचारियों का तबादला कुछ दिन पूर्व हुआ था. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन जुलाई को निकाला था. कुछ कर्मचारी और विभागीय पदाधिकारी अपने स्तर पर तबादला रुकवाने की फिराक में हैं. इसके लिए पैरवी करायी जा रही है. इन कर्मचारियों को विभागों ने रिलीव […]
पटना : बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग के कई कर्मचारियों का तबादला कुछ दिन पूर्व हुआ था. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन जुलाई को निकाला था. कुछ कर्मचारी और विभागीय पदाधिकारी अपने स्तर पर तबादला रुकवाने की फिराक में हैं. इसके लिए पैरवी करायी जा रही है. इन कर्मचारियों को विभागों ने रिलीव तक नहीं किया है.
नयी जगह पर कार्यालय योगदान की सूचना भी सामान्य प्रशासन को नहीं भेजी गयी है. विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, पथ निर्माण विभाग, विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने कहा है कि स्थानांतरित कर्मचारियों को नव पदस्थापित विभाग, कार्यालय में योगदान करने के लिए हर हाल में 13 जुलाई तक रिलीव कर दें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो 16 जुलाई से ऐसे रिलीव समझे जायेंगे.
प्रशाखा पदाधिकारी भी नहीं हुए हैं रिलीव
प्रशाखा पदाधिकारियों को भी रिलीव नहीं किया गया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने सभी प्रधान सचिव व सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यमंत्री सचिवालय, महाधिवक्ता, सभी आयोग के सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखा है.
सामान्य प्रशासन ने अधिसूचना जारी करते हुए 134 नव प्रोन्नत प्रशाखा पदाधिकारियों को विभिन्न विभागों, कार्यालयों में 19 अप्रैल 2018 को स्थानांतरित किया था. रिलीव करने की गुजारिश की गयी थी. इसी बीच 29 जून को 11 नव प्रोन्नत प्रशाखा पदाधिकारियों के नव पदस्थापित विभाग में परिवर्तन कर अन्यत्र विभाग-कार्यालय में पदस्थापन किया गया.
कुछ नव प्रोन्नत पदाधिकारियों ने नवपदस्थापित विभाग-कार्यालय में योगदान के लिए रिलीव करने का अनुरोध किया है. ऐसे प्रशाखा पदाधिकारियों को 12 जुलाई तक रिलीव कर दिया जाये, अन्यथा 13 जुलाई से ये स्वत: रिलीव समझे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement