28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा की 26 संवासिनी भेजी गयीं सीवान

छपरा : महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉ एन विजयलक्ष्मी ने अल्पावास गृह का संचालन अविलंब बंद करते हुए वहां सुरक्षित स्थानांतरण करने का निर्देश दिया. उनके निर्देश पर सारण जिला प्रशासन ने संवासिनों को सीवान अल्पावास गृह में शिफ्ट कराया. शनिवार को 26 महिलाएं व युवतियों एवं एक बच्चे को सीवान महिला अल्पावास […]

छपरा : महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉ एन विजयलक्ष्मी ने अल्पावास गृह का संचालन अविलंब बंद करते हुए वहां सुरक्षित स्थानांतरण करने का निर्देश दिया. उनके निर्देश पर सारण जिला प्रशासन ने संवासिनों को सीवान अल्पावास गृह में शिफ्ट कराया. शनिवार को 26 महिलाएं व युवतियों एवं एक बच्चे को सीवान महिला अल्पावास में शिफ्ट कराया गया.
इधर, उन्हें शिफ्ट कराने से पूर्व डीएम रंजिता के निर्देश पर डीपीओ तरिनी कुमारी ने अल्पावास गृह के सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद अल्पावास गृह में संवासिनों को शिफ्ट कराया गया. वहीं डीपीओ तरिनी कुमारी ने कहा कि बिहार में कई जगह के अल्पावास गृह को बंद कराया जा रहा है. सारण अल्पावास गृह को भी बंद कर दिया गया है.
वहां की संवासिनों को सीवान में शिफ्ट कराया गया है. सभी को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां से आयी डीपीओ व मुफस्सिल सब इंस्पेक्टर की देखरेख में शिफ्ट किया गया है.
शिफ्ट कराने से पहले अल्पावास गृह की सुरक्षा व सुविधा का लिया जायजा : सीवान. छपरा अल्पावास गृह में राज्यस्तरीय जांच टीम के निरीक्षण में मिली अनियमितता व यौन शोषण के बाद बंद कर दिया गया. इसके बाद वहां रहने वाली संवासिनों को सीवान अल्पावास गृह में शिफ्ट कराया गया.
शनिवार को शिफ्ट कराने से पूर्व सीवान डीपीओ तरिणी कुमारी ने, जिला परियोजना प्रबंधक प्रेम प्रकाश, अल्पावास की प्रशिक्षण-सह-पुर्नवास पदाधिकारी प्रीति कुमारी, महिला हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक श्वेता कुमारी, परमार्शी रागिनी कुमारी, पुष्पांजिल, रश्मि गिरि, काउंसलर नीतू के साथ पहले अल्पावास गृह में मौजूद सुविधा व सुरक्षा का जायजा लिया. इसके बाद छपरा से संवासिनों को लेकर सीवान अल्पावास गृह में पहुंची डीपीओ वंदना पांडेय, मुफस्सिल सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी की मौजूदगी में बारी-बारी सभी 26 संवासिनों को शिफ्ट कराया गया. मालूम हो कि रेडक्रास में संचालित अल्पावास गृह में 25 संवासिनों को रखने की व्यवस्था है. पहले से ही सीवान में पांच संवासिनी व एक बच्चा मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें