पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में भाजपा और जदयू का अटूट गठबंधन न केवल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजग की शानदार वापसी सुनिश्चित करेगा. बल्कि यह राज्य में पूंजी लगाने वालों को कानून के शासन की मजबूत गारंटी देने वाला है. नो इंट्री की तख्ती लहराने वालों को मुख्यमंत्री ने करारा जवाब दिया है.
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने नोएडा में एक प्रमुख स्मार्ट फोन कंपनी के दुनिया के सबसे बड़े संयंत्र का उद्घाटन किया. दक्षिण कोरियाई कंपनी इसमें 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.
