19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क का एलान 14 को

पटना : सूबे के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए शुल्क का निर्धारण हो गया है. 14 जुलाई को इसकी विधिवत घोषणा होगी. शुक्रवार को शुल्क निर्घारण के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक हुई. बैठक में शुल्क को लेकर सहमति बन गयी है. शुल्क का अंतिम रूप दे दिया […]

पटना : सूबे के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए शुल्क का निर्धारण हो गया है. 14 जुलाई को इसकी विधिवत घोषणा होगी. शुक्रवार को शुल्क निर्घारण के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक हुई. बैठक में शुल्क को लेकर सहमति बन गयी है. शुल्क का अंतिम रूप दे दिया गया है और इसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है. राज्य में तीन निजी मेडिकल कॉलेज हैं.
पटना हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुल्क निर्धारण के लिए गठित कमेटी की बैठक शुक्रवार को न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद कमेटी के सदस्य सचिव सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुल्क का अंतिम निर्धारण कर लिया गया है. 14 को इसे अधिसूचित कर दिया जायेगा. कमेटी ने सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद अंतिम निर्णय लिया है. बताया जाता है कि राज्य के निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों द्वारा एमबीबीएस में दाखिले को लेकर सालाना प्रति छात्र 14 लाख से 18 लाख के शुल्क की मांग रखी गयी है.
अनुमान है कि कि राज्य सरकार एक एमबीबीएस डॉक्टर बनाने पर करीब 65 लाख से अधिक खर्च करती है. स्वास्थ्य विभाग इसकी भी गंभीरता से कवायद कर रहा है कि एक डाक्टर बनाने पर कितना खर्च आता है. सूबे में निजी क्षेत्र में कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल कटिहार, माता गुजरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल किशनगंज और नारायणा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोहतास हैं. राज्य में निजी क्षेत्र में दर्जन भर डेंटल कॉलेज अस्पताल भी संचालित किये जा रहे हैं. निजी मेडिकल कॉलेजों के शुल्क निर्धारण को लेकर चार बैठक हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें