नयी दिल्ली/ पटना : जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दिल्ली में होने जा रही है. जिसमें पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों व विस्तार से जुड़े विषयों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार को विशेष दर्जे की मांग जैसे विषयों पर चर्चा होगी. बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली जंतर मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय में आठ जुलाई को हो रही है. इसमें संगठनात्मक गतिविधियों, के साथ साथ मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा होगी. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक से पहले कल पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें बैठक का एजेंडा तय होगा.
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा ने बताया कि यह पहला मौका है जब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में हो रही है. इसमें आने वाले विधानसभा चुनाव, अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव जैसे विषय चर्चा के लिये सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा, विशेष पैकेज और सहायता जैसे विषयों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के विषय पर एक सवाल के जवाब में संजय झा ने कहा कि 15वां वित्त आयोग बिहार का दौरा करने वाला है और हम उसके समक्ष तथ्य रखेंगे. जदयू नेता ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा का विषय 14वें वित्त आयोग ने खत्म किया था, हम 15वें वित्त आयोग से इस विषय पर पुनर्विचार करने को कहेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे के विषय पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों को साथ काम करने का लंबा अनुभव है और दोनों दलों के बड़े नेता रास्ता निकाल लेंगे. इस विषय पर कोई परेशानी नहीं आयेगी.