Advertisement
जोकीहाट विधायक के शपथ ग्रहण में नहीं दिखा राजद का कोई नेता
पटना : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की जीत राजद के लिए 20 दिनों के बाद ही फीकी पड़ गयी. यह नजारा उस समय दिखा, जब इस सीट से नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम बुधवार को अकेले शपथ ग्रहण करने विधानसभा पहुंचे. वे राजद के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी […]
पटना : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की जीत राजद के लिए 20 दिनों के बाद ही फीकी पड़ गयी. यह नजारा उस समय दिखा, जब इस सीट से नवनिर्वाचित विधायक शाहनवाज आलम बुधवार को अकेले शपथ ग्रहण करने विधानसभा पहुंचे. वे राजद के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. इस सदन में उसके 80 सदस्य हैं. जब आलम विधानसभा पहुंचे तो न कोई तामझाम और नहीं ही उनके साथ राजद नेताओं का काफिला था. दोपहर 12.30 बजे उनको विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में ही पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनका शपथग्रहण कब हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. विधानसभापहुंचने के चंद मिनटों में ही उनको शपथ ग्रहण दिलाने की औपचारिकता पूरी कर ली गयी. इसके बाद वे यहां से तुरंत बाहर निकल गये. इसको लेकर राजनीतिक दलों में तरह-तरह की चर्चा होती रही.
उपचुनाव में राजद ने झोंक दी थी अपनी पूरी ताकत
जोकीहाट विधानसभा के लिए मतदान 28 मई को हुआ था, जबकि मतगणना 31 मई को करायी गयी थी. उपचुनाव को लेकर राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी के प्रमुख नेताओं ने यहां कई दिनों तक चुनाव प्रचार किया था. यह सीट अररिया के पूर्व सांसद स्व तस्लीमुद्दीन के बड़े पुत्र सरफराज आलम के त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई थी.
यहां से राजद ने स्व तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम को ही इस पारिवारिक सीट का उम्मीदवार बनाया. एक पखवारा के बाद ही जब इस सीट से जीत दर्ज कराने वाले प्रत्याशी शपथ ग्रणह करने विधानसभा पहुंचे तो उनके साथ पार्टी का कोई विधायक या नेता उपस्थित नहीं था.
शाहनवाज के शपथ ग्रहण को लेकर यह उम्मीद थी कि इस मौके पर राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी या विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे सहित अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. शाहनवाज आलम ने शपथ ली और फिर विधानसभा अध्यक्ष से विदालेकर विधानमंडल परिसर से रवाना हो गये. मालूम हो कि विधायकों का शपथ ग्रहण राज्यपाल कराते हैं. आलम को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को अधिकृत किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement