Advertisement
बिहार के राज्यपाल को भत्ते के रूप में 1.62 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने राज्यपाल के भत्तों को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें यात्रा का व्यय, अतिथि सत्कार, मनोरंजन भत्ता शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक बिहार के राज्यपाल को भत्ते के रूप में 1.62 करोड़ रुपये मिलेंगे. वह साजो – सामान के नवीकरण के लिए 62 लाख […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने राज्यपाल के भत्तों को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें यात्रा का व्यय, अतिथि सत्कार, मनोरंजन भत्ता शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक बिहार के राज्यपाल को भत्ते के रूप में 1.62 करोड़ रुपये मिलेंगे. वह साजो – सामान के नवीकरण के लिए 62 लाख रुपये के भत्ते के हकदार होंगे.
राज भवन के रखरखाव के लिए 80.2 लाख रुपये का भत्ता मिलेगा. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को 1.81 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा राशि, यात्रा, अतिथि-सत्कार, मनोरंजन और अन्य खर्चे के भत्ते के तौर पर मिलेगी. यहां के राज्यपाल साजो – सामान के नवीकरण के लिए 80 लाख रुपये के भत्ते के हकदार होंगे. उन्हें दो राजभवनों के रख-रखाव के लिए 72 लाख रुपये भत्ते के रूप में मिलेंगे. राज्यपालों के वेतन और भत्तों का भुगतान राज्य सरकार करती है. मालूम हो कि चार माह पहले राज्यपालों की तनख्वाह को 3.5 लाख रुपये प्रति माह किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement