9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निपाह वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट, ऐसे कर सकते हैं बचाव

केरल से आने वाले फलों को अच्छे तरीके से धो कर खाएं पटना : बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को एडवाइजरी जारी करते सुझाव दिया है कि केरल से आने वाले फलों के उपयोग में सावधानी बरतें. उन्हें अच्छी तरह धोकर एवं पोछ कर खाएं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि […]

केरल से आने वाले फलों को अच्छे तरीके से धो कर खाएं
पटना : बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को एडवाइजरी जारी करते सुझाव दिया है कि केरल से आने वाले फलों के उपयोग में सावधानी बरतें.
उन्हें अच्छी तरह धोकर एवं पोछ कर खाएं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि अभी तक बिहार में निपाह वायरस से प्रभावित होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है. विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सिविल सर्जनों को निपाह वायरस के विस्तार की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने को भी कहा है. इसको लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. लोगों से आग्रह किया गया है कि निपाह वायरस से जुड़ी किसी भी आशंका अथवा सुझाव के लिए सिविल सर्जन ऑफिस से संपर्क करें.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने कहा कि अभी तक निपाह वायरस बीमारी का राज्य के किसी भी भाग से कोई भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. उल्लेखनीय है कि केरल के कोझीकोड में कुछ लोगों में ऐसा संक्रमण पाया गया जो संभवत: चमगादड़ों से फैला था.
ऐसे कर सकते हैं बचाव
चमगादड़ों वाले इलाकों में अत्यधिक सावधानी बरतें
गिरे हुए या फिर जानवरों के जूठे फल खाने से बचें
वायरस का प्रकोप कम होने पर ताड़ी, खजूर, नीरा का सेवन न करें
यदि सब्जियों पर जानवरों के काटे का निशान हो तो उन्हें खरीदने से बचें
अच्छी तरह से पका हुआ साफ-सुथरा एवं घर का बना हुआ खाना खाएं
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel