21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए तेजस्वी, पैर छूकर सोनिया समेत इन नेताओं का लिया आशीर्वाद

कर्नाटक/पटना: एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप मेंआज शपथ ग्रहण कर लिया है. शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य रूप से आयोजित किया गया. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी मंच पर सभी विपक्षी पार्टियों के साथ दिखे. विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए राजद […]

कर्नाटक/पटना: एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप मेंआज शपथ ग्रहण कर लिया है. शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य रूप से आयोजित किया गया. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी मंच पर सभी विपक्षी पार्टियों के साथ दिखे. विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए राजद की ओर से तेजस्वी कमान संभालते दिखे. इस दौरान तेजस्वी यादव नेसोनिया गांधी समेत मायावती और ममता बनर्जी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद भी लिया. बता दें कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे पार्टी प्रमुख सभी नेताओं में तेजस्वी यादव सबसे छोटे उम्र के हैं.

शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि यह इस आयोजन पर विपक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह में देश के सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह में सभी विपक्षी नेता एक साथ दिखे. जानकारी के मुताबिक बिहार से सिर्फ तेजस्वी यादव को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था.

गौर हो कि पारंपरिक धोती और सफेद कमीज पहने कुमारस्वामी ने ईश्वर और ‘‘कन्नड़ नाडू’ के लोगों के नाम पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर कई शीर्ष नेता मौजूद थे. शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद मंत्रिपरिषद में अन्य सदस्य शामिल किये जायेंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे. इनके अलावा बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव, राकांपा नेता शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे. भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ‘‘काला दिवस’ मनाया. इस दौरान नये गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन कियेगये जिसे पार्टी ने ‘‘अपवित्र’ बताया है.

ये भी पढ़ें…लालू के पुत्र तेजस्वी की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री, जदयू नेता का ट्वीट- हाय रे राजनीति! पिता गंभीर रूप से बीमार…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel