Advertisement
बिहार : फेसबुक पर एक युवक ने किया अमर्यादित पोस्ट, विवाद
सहरसा : फेसबुक पर कई दिनों से एक युवक द्वारा लगातार किये जा रहे अमर्यादित पोस्ट के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन युवक की खोज व विधि-व्यवस्था को संभालने के लिए शहर में निकल पड़े. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी […]
सहरसा : फेसबुक पर कई दिनों से एक युवक द्वारा लगातार किये जा रहे अमर्यादित पोस्ट के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन युवक की खोज व विधि-व्यवस्था को संभालने के लिए शहर में निकल पड़े. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पैंथर जवान व पुलिस लाइन से आये जवानों ने रविवार की देर शाम से ही युवक के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी.
मामले की जानकारी आग की तरह शहर में फैल गयी. आक्रोशित दर्जनों युवक मछली बाजार में जमा होकर कार्रवाई की मांग करने लगे. सदर एसडीपीओ ने सभी को शांत करा कार्रवाई का आश्वासन दिया. रविवार की रात बीतने के बाद सोमवार की अहले सुबह से ही बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
बाजार की दर्जनों दुकानें स्वत: बंद रहीं. कुछ देर बाद पुलिस गतिविधि देख दुकानदारों ने बेफिक्र होकर अपनी-अपनी दुकानें खोलीं. जानकारी के अनुसार कुछ बाइक सवार युवकों को एक साथ बाजार की सड़कों पर देख दुकानदारों में अनहोनी की आशंका सताने लगी, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था व समाज के प्रबुद्धजनों को मामला को शांत कराते देख लोगों की शंका दूर हो गयी. बाद में अन्य दिनों की तरह बाजार में चहल-पहल बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement